29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों की प्रतिभा को निखारने की है जरूरत : एएसपी

छात्राें की प्रतिभा को निखारने की है जरूरत : एएसपी व्यंजन मेला सह विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन फोटो -03 जहानाबाद(नगर). मानस इंटरनेशनल पब्किल स्कूल में व्यजंन मेला सह विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया . कार्यक्रम का उदघाटन एएसपी संजय सिंह ने किया . इस अवसर पर उन्होने कहा कि विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत […]

छात्राें की प्रतिभा को निखारने की है जरूरत : एएसपी व्यंजन मेला सह विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन फोटो -03 जहानाबाद(नगर). मानस इंटरनेशनल पब्किल स्कूल में व्यजंन मेला सह विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया . कार्यक्रम का उदघाटन एएसपी संजय सिंह ने किया . इस अवसर पर उन्होने कहा कि विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत विज्ञान प्रदर्शनी , जलवायु परिवर्तन प्रदर्शनी एवं व्यजंन मेला यह साबित करता है कि देश विज्ञान के क्षेत्र में अदभूत प्रगति करेगा . छात्र -छात्राओं कें अंदर जबरदस्त योग्यता है उसे निखारने की जरूरत है . जिसके लिए छात्रों को इमानदारी से पढाई करना होगा . उन्होंने कहा कि इश्वर कोई दुसरा नही होता बल्कि कर्म ही इश्वर होते हैं . अपने सेहत का भी विशेष ध्यान रखते हुये छात्र पढाई में तन्मयता से जुटे रहे . इस दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत व्यजंन का भी आनंद उठाया तथा प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया . कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये चेयरमैन प्रो0 अरूण कुमार सिंहा ने कहा कि किसी राष्ट्र का सर्वपूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न होना जनसंख्या या सम्पति पर आधारित नही है अपितु उस राष्ट्र में हुये वैज्ञानिक अविष्कारों और वहां हुयी वैज्ञानिक प्रगति पर निर्भर है . विज्ञान के प्रगति के लिए आध्यात्म को अपनाना होगा तथा स्कुलों में विज्ञान प्रदर्शनी लगाकर विज्ञान विषय को सरल करना होगा . उन्होने कहा कि विद्यालय में व्यंजन मेला का आयोजन का मुख्य मकसद छात्रों को फास्ट फुड के लिए बाजार पर निर्भर करना ना पड़े . बच्चें कुकींग टिप्स की जानकारी रखकर घर पर ही इसका आनंद उठाएं. उन्होने कहा कि छात्र -छात्राओं को बाजार के फास्ट फुड से बचना चाहिए क्योकि इससे उनके सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है . लगातार जंक फुडस की बजह से मोटापा और हृदय से संबंधित बिमारियां हो सकती है . इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य उमाकांत शर्मा ने प्रदर्शनी लगाने वाले छात्रों की सराहना करते हुये कहा कि यह उनकी कड़ी मेहनत का प्ररिणाम है . कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र -छात्राओं को निदेशक द्वारा पुरस्कृ त किया गया . इस अवसर पर राजीव कुमार , संजीव कुमार , अश्विनी शर्मा , मृत्युंजय कुमार आदि ने अपने -अपने विचार रखे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें