मोदनगंज (जहानाबाद) : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रीतम विगहा गांव आज तक संपर्क पथ से नहीं जुड़ सका है. गांव की आबादी लगभग एक हजार है. पिछड़ा बहुल इस गांव में जाने का एक मात्र रास्ता पगडंडी है. लोग पगडंडी के सहारे ही आवागमन करते हैं. गांव में न तो पूरी तरह से नाली का निर्माण हो सका है और न ही गली का पक्कीकरण.
पिछड़ा बहुल इस गांव में प्राथमिक विद्यालय का भवन का ढांचा तो तैयार किया गया है, फिलहाल वह भी अधूरा है. ग्रामीण संजय यादव का कहना है कि अभी तक हमारे गांव को न तो किसी जनप्रतिनिधि का सहयोग मिल सका है और न ही सरकार का ध्यान इस ओर है. सरकार को अविलंब यहां की समस्याओं से लोगों को निजात दिलाना चाहिए.