काको : थाना क्षेत्र के पहल बिगहा गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक गुट के लोगों ने रविंद्र यादव और उनकी पत्नी किरण देवी को घायल कर दिया. जख्मी दंपती का इलाज जहानाबाद सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. इस संबंध में घायल रविंद्र यादव ने गांव के ही निवासी अजय यादव सहित आधा दर्जन लोगों पर घर में घुस कर मारपीट करने और रुपये एवं गहने ले भागने का आरोप लगा थाने में सूचना दी है.
आवेदन में उसने आरोप लगाया है कि बुधवार की शाम जब वह घर पर खाना बना रहा था, तभी अजय यादव समेत कई अन्य लोग घर में घुस कर मारपीट करने लगे. डंडे के प्रहार से उसका सिर फट गया. जब मारपीट की घटना उसकी पत्नी किरण देवी ने देखी, तो उसने बचाने की कोशिश की, जहां वे लोग उसे घर से बाहर खींच कर ले गये और उसके साथ भी जम कर मारपीट की गयी.
इस घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. इस दौरान उन लोगों ने घर में रखे जेवर समेत हजारों रुपये लूट लिये. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.