27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधान! लापरवाह नौकरशाहों पर लटकी तलवार

सावधान! लापरवाह नौकरशाहों पर लटकी तलवारकमिश्नर वंदना किनी ने कामकाज में कोताही बरतने वाले अफसरों को चेतायाजनवरी से आयुक्त करेंगी मगध प्रमंडल के सभी विभागों की जांचवाहनों की छतों पर यात्री बैठाने वाले मालिकों का लाइसेंस होगा रद्दवरीय संवाददाता, गयामगध प्रमंडल के विभन्नि कार्यालयों में कामकाज में कोताही बरतनेवाले नौकरशाहों सावधान हो जायें. ऐसे नौकरशाहों […]

सावधान! लापरवाह नौकरशाहों पर लटकी तलवारकमिश्नर वंदना किनी ने कामकाज में कोताही बरतने वाले अफसरों को चेतायाजनवरी से आयुक्त करेंगी मगध प्रमंडल के सभी विभागों की जांचवाहनों की छतों पर यात्री बैठाने वाले मालिकों का लाइसेंस होगा रद्दवरीय संवाददाता, गयामगध प्रमंडल के विभन्नि कार्यालयों में कामकाज में कोताही बरतनेवाले नौकरशाहों सावधान हो जायें. ऐसे नौकरशाहों पर प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी की नजर है. सूचना है कि जनवरी माह से गया, जहानाबाद, औरंगाबाद, नवादा व अरवल जिलों में हर विभागों के कार्यालयों का आयुक्त औचक निरीक्षण करेंगी. वह अधिकारियों व कर्मचारियों से जनता से जुड़े कामकाज का जायजा लेंगी. लापरवाह नौकरशाहों पर कार्रवाई भी करेगी.मंगलवार को गया शहर स्थित प्रमंडलीय कार्यालय के सभागार में प्रमंडलीय आयुक्त ने गया डीएम कुमार रवि व एसएसपी गरिमा मलिक के अलावा औरंगाबाद, जहानाबाद, नवादा व अरवल के डीएम व एसपी को हर समय सजग रहने व पूरी सतर्कता के साथ ड्यूटी करने का नर्दिेश दिया.वाहन चेकिंग में तेजी लाने का नर्दिेशआयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि हाल के दिनों में नियमित वाहन चेकिंग से क्राइम के अलावा सड़क हादसों में कमी आयी है. इसलिए वाहन चेकिंग में और तेजी लायी जाये. साथ ही, वाहन चेकिंग के दौरान डिफाल्टरों से ऑन द स्पॉट जुर्माना वसूला जाये. जुर्माना वसूलने में विलंब नहीं होना चाहिए. आयुक्त ने सड़क हादसों में कमी लाने के लिए यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर भी बल दिया. उन्होंने सभी डीएम व एसपी को नर्दिेश दिया कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलानेवालों के विरुद्ध सख्ती से निबटे. बस स्टैंडों या प्रमुख पथों पर औचक छापेमारी कर बसों की छत पर यात्रियों को बैठा कर सफर करानेवाले परिवहन एजेंसियों की पहचान करें और उनके लाइसेंस रद्द करें.नक्सल इलाके में ऑपरेशन वश्विास को रखें जारीआयुक्त ने पांचों जिलों के एसपी को नर्दिेश देते हुए कहा कि हाल के महीनों से नक्सल इलाके में शुरू किये गये ऑपरेशन वश्विास से प्रशासन को अच्छी सफलता मिली है. ऑपरेशन वश्विास के तहत ही गया व औरंगाबाद में भाकपा-माओवादी संगठन के शीर्ष नेताओं ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ कर एक अच्छा मैसेज दिया है. इससे समाज की मुख्य धारा से विमुख होकर गलत राह पकड़नेवाले लोगों के परिजनों पर विशेष प्रभाव पड़ा है. इस ऑपरेशन वश्विास को जारी रखें. आयुक्त ने सभी डीएम को नर्दिेश दिया कि ऑपरेशन वश्विास को सफल बनाने में अपने जिले के संबंधित एसपी को हर संभव सहयोग करें और आपसी समन्वय बना कर कामकाज करें. कोशिश हो कि सुदूरवर्ती गांव में भी सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से हो. हर योजनाओं की मॉनिटरिंग करते रहे. योजनाओं में गड़बड़ी करनेवालों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई करें.एक जनवरी को सार्वजनिक स्थलों पर रखें नजरआयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि एक जनवरी को हर सार्वजनिक स्थल पर भीड़-भाड़ होती है. ऐसे स्थानों की सूची अब भी तैयार कर लें. वैसे स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इतंजाम करें. साथ ही, उन स्थानों तक पहुंचनेवाले रास्तों में यातायात व्यवस्था पर भी ध्यान रखें. स्वाभाविक है कि ऐसे स्थानों पर असामाजिक तत्व कुछ न कुछ गड़बड़ी हमेशा करते हैं. इस कारण उन स्थानों पर सादे लिबास में महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती करें.भूमि विवाद, तो सीओ व थानाध्यक्ष होंगे जम्मिेवारआयुक्त ने कहा कि भूमि विवाद के मामलों को सुलझाने के लिए सीधे तौर पर अंचलाधिकारी (सीओ) व थानाध्यक्ष जम्मिेवार हैं. हर सप्ताह सीओ व थानाध्यक्ष संयुक्त रूप से बैठक कर भूमि विवाद के मामलों को सुलझायें. अगर भूमि विवाद में विवाद बढ़ा, तो इसके लिए सीधे तौर पर सीओ व थानाध्यक्ष जम्मिेवार होंगे.बैठक में औरंगाबाद डीएम कंवल तनुज व एसपी बाबू राम, नवादा डीएम मनोज कुमार व एसपी विकास वर्मन सहित जहानाबाद डीएम मनोज कुमार सिंह व एसपी आदत्यि कुमार व अरवल के डीएम आलोक रंजन घोष व एसपी दिलीप कुमार मश्रिा भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें