सामुदायिक भवन में स्कूल, बच्चे असहजनवसृजित प्राथमिक विद्यालय शुकन बिगहा का भवन नहीं होने से पठन-पाठन प्रभावितवंशी (अरवल). एक ओर सरकार ने गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा तालिम करने के उद्देश्य से मॉडल भवन, मध्याह्न भोजन समेत अन्य योजनाएं चलाकर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. लेकिन इसका लाभ आज भी सोनभद्र वंशी सूर्यपूर प्रखंड क्षेत्र के किसानों में नहीं मिल पा रहा है. मामला नव सृजित प्राथमिक विद्यालय शुकन विगहा की है. जहां स्थापना काल से अपना भवन नहीं होने के कारण सामुदायिक भवन में बच्चों की शिक्षा का पाठ पढ़ाया जाता है. इतना ही बरसात के दिनों में आवागमन के सुविधा नहीं होने के कारण इस विद्यालय का टैग पहड़पुरा ग्राम स्थित विद्यालय में किया जाता रहा. टैग होने पर बच्चों के शिक्षा पर काफी असर पड़ता है. गांव से 1 किलोमीटर अधिक दूरी होने के कारण छोटे बच्चें विद्यालय जाने से वंचित हो जाते हैं. विद्यालय के स्थापना 2010 में ग्रामीण के काफी प्रयास के बाद किया गया था. उस समय इस सुदूर गांव के लोगों को आशा थी कि विद्यालय का मॉडल भवन अपना बनेगा . लेकिन विभागीय पदाधिकारी के उदासीन रवैया के कारण आज तक भवन नहीं बना .एक वर्ग से पांच वर्ग के 184 छात्र -छात्राएं सामुदायिक भवन के आगे बाहर बैठ कर पढ़ने को मजबूर है.वहीं मध्याह्न भोजन खुले आसमान के नीचे बनाया जाता है. विद्यालय में चार शिक्षक है. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कपिल कुमार ने बताया कि भवन के लिए कई बार विभागीय पदाधिकारी को लिखा है. लेकिन पांच वर्ष बीतने के बाद भी भवन नहीं बन सका. स्कूली छात्र पंकज कुमार कमलेश कुमार ने बताया कि भवन के अभाव में पढ़ाई पर बराबर ग्रहण लगा रहता है. एक साथ दो क्लास के बच्चों बैठ कर शिक्षा ग्रहण करते हैं. ग्रामीण उमेश, कमता, मुन्नी लाल ने जिला पदाधिकारी से विद्यालय भवन निर्माण की मांग की है.
BREAKING NEWS
सामुदायिक भवन में स्कूल, बच्चे असहज
सामुदायिक भवन में स्कूल, बच्चे असहजनवसृजित प्राथमिक विद्यालय शुकन बिगहा का भवन नहीं होने से पठन-पाठन प्रभावितवंशी (अरवल). एक ओर सरकार ने गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा तालिम करने के उद्देश्य से मॉडल भवन, मध्याह्न भोजन समेत अन्य योजनाएं चलाकर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. लेकिन इसका लाभ आज भी सोनभद्र वंशी सूर्यपूर प्रखंड क्षेत्र के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement