25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच 110 पर बह रहा गंदा पानी

जहानाबाद : शहर के अरवल मोड़ से पश्चिम एनएच 110 गुजरी है. रेलवे लाइन क्रॉस करने के बाद राजा बाजार न सिर्फ घनी आबादी वाला इलाका है बल्कि महत्वपूर्ण व्यवसायिक प्रतिष्ठान और शैक्षणिक संस्थानों का केंद्र भी है. बाजार समिति मोड़ से लेकर मुरलीधर इंटर स्कूल और आसपास के इलाके में बीच सड़क से गंदे […]

जहानाबाद : शहर के अरवल मोड़ से पश्चिम एनएच 110 गुजरी है. रेलवे लाइन क्रॉस करने के बाद राजा बाजार न सिर्फ घनी आबादी वाला इलाका है बल्कि महत्वपूर्ण व्यवसायिक प्रतिष्ठान और शैक्षणिक संस्थानों का केंद्र भी है. बाजार समिति मोड़ से लेकर मुरलीधर इंटर स्कूल और आसपास के इलाके में बीच सड़क से गंदे पानी का निकास नहीं रहने से गंदा पानी एनएच 110 पर ही जमा रहता है. स्थिति ऐसी है कि यदि वाहन को आते देख लोग सड़क का किनारा पकड़ लेते हैं ताकि उससे गंदे पानी के छींटे उन्हें गंदा न कर दे.

वभना मेन रोड की भी दुर्दशा: कमोवेश यही स्थिति वभना के समीप एनएच की है. शहर से दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है नगर परिषद क्षेत्र का वभना मोहल्ला. जहानाबाद -अरवल एनएच 110 वहां से गुजरी है. सड़क के दोनों ओर आवासीय मकान और बाजार है. लेकिन सड़क पर गंदे पानी का जमाव रहने से लोग परेशान हैं. पानी में गिर जाने के भय से साइकिल और बाइक सवारों के वाहन की स्पीड वहां स्वत: धीमी हो जाती है.
बाजार समिति रोड पर पड़ रहा असर:चुंँकि एनएच से ही गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं है . उसकी गंदगी समीप के मोहल्लों में भी फैली हुई है. बाजारसमिति रोड में कृष्णा नगर के समीप एक निजी स्कूल के पास तो काफी मात्रा में गंदे पानी का जमाव हो गया है . मोहल्लेवासियों का पैदल चलना मुश्किल है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें