13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रक्रिया के पेच में उलझा धान खरीदारी

प्रक्रिया के पेच में उलझा धान खरीदारी जिले के मात्र तीन पंचायतों में ही शुरू हुई धान खरीद जहानाबाद . धान खरीदारी की प्र्रक्रिया को सरल बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार से लेकर जिले के तमाम आला अधिकारी नित्य नये- नये कसरत कर रहे हैं. लेकिन धान खरीदारी का मामला प्रक्रियाओं के पेच में […]

प्रक्रिया के पेच में उलझा धान खरीदारी जिले के मात्र तीन पंचायतों में ही शुरू हुई धान खरीद जहानाबाद . धान खरीदारी की प्र्रक्रिया को सरल बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार से लेकर जिले के तमाम आला अधिकारी नित्य नये- नये कसरत कर रहे हैं. लेकिन धान खरीदारी का मामला प्रक्रियाओं के पेच में उलझता जा रहा है. धान खरीदारी के संदर्भ में आला अधिकारियों द्वारा कई पारदर्शी व सरल तरीके भी अपनाया गया है. लेकिन वह अबूझ पहेली बनकर रह गयी है . प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के बढ़ौना ,बंधुगंज एवं नोआवां पैक्स ने धान खरीद शुरू की है. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सहकारिता विभाग की बैठक कर अनुमंडल स्तर पर एक मॉडल पैक्स की स्थापना करने की बात कही थी. लेकिन राज्य सरकार का यह निर्देश हवा -हवाई होता दिख रहा है. खरीफ फसल 2015-16 धान खरीद के लिए राज्य खाद्य निगम को अधिप्राप्ति के लिए नोडल एजेंसी बनाया गया है. पांच दिन पूर्व राज्य के प्रभारी कृषि मंत्री मदन सहनी ने विधान परिषद में पांच दिसंबर से ही धान प्राप्ति का कार्य शुरू कर दिये जाने की बात कही थी. लेकिन यह ढाक के तीन पात साबित हो रहा है. घोषित तिथि से पंद्रह दिन गुजरने के बाद भी जिले में बीस क्विंटल भी धान की खरीदारी नहीं हुई. पैक्स को विकसित करने व सक्षम बनाने के लिए सरकार द्वारा पैक्स अध्यक्षों को कई तरह की ट्रेनिंग भी दी जा रही है. लेकिन यह संस्था में प्रतिनिधि के तौर पर रहे पैक्स अध्यक्ष जटिल प्रक्रिया का रोना रो रहे हैं. राज्य खाद्य निगम को चावल देने की प्रक्रिया से पैक्स अध्यक्ष धान खरीद प्रभावित होने की बात बता रहे हैं. इसी का नतीजा है कि जिले में 93 पंचायतों में से मात्र तीन पंचायतों में ही रविवार से धान की खरीद शुरू हो पायी है. अमैन पंचायत के पैक्स अध्यक्ष धीरज कुमार बताते हैं कि बीते वर्ष की अपेक्षा इस साल पैक्स को मात्र धान खरीद के लिए मात्र आठ लाख रुपया दिया गया है. जबकि बीते वर्ष 25 लाख रुपया पैक्स को दिया गया था. सरकार द्वारा मिलर को कुटाई के रूप में मात्र दस रुपया दिया जाता है. जबकि मिलर 100 रुपये प्रति क्विंटल कुटाई लेने की बात कहते हैं. जिससे पिछले वर्ष भी मिलर व पैक्स अध्यक्षों के बीच नोक-झोक हुई थी. किसानों का पिछले वर्ष का बोर्ड का पैसा आज तक नहीं मिला . उन्होंने कहा कि आठ लाख रुपये में लगभग चार सौ तीन क्विंटल धान की खरीदारी होगी. खरीदे गये धान का चावल कूटा कर देने के बाद ही दूसरे किस्त का पैसा दिया जायेगा. धान खरीदने व कूटाकर देने में काफी समय व्यतित होगा. समय व राशि के अभाव में धान खरीदी निर्धारित समय से नहीं हो पायेगा. इधर जिला सहकारिता पदाधिकारी ने शनिवार से धान खरीद शुरू होने की बात बतायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें