21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायती राज पदाधिकारी के घर में चोरी

पंचायती राज पदाधिकारी के घर में चोरी नकद व आभूषण समेत 50 हजार की संपत्ति ले भागे चोर मेन गेट और पांच कमरे का ताला तोड़ घंटों घर को खंगाला खाली घर की रेकी कर पूर्वी गांधी मैदान में हुई घटना फोटो 1 जहानाबाद . शहर में सक्रिय चोरों ने एक और घटना को अंंजाम […]

पंचायती राज पदाधिकारी के घर में चोरी नकद व आभूषण समेत 50 हजार की संपत्ति ले भागे चोर मेन गेट और पांच कमरे का ताला तोड़ घंटों घर को खंगाला खाली घर की रेकी कर पूर्वी गांधी मैदान में हुई घटना फोटो 1 जहानाबाद . शहर में सक्रिय चोरों ने एक और घटना को अंंजाम दिया. इस बार घनी आबादी वाले पूर्वी गांधी मैदान मोहल्ला स्थित बतौर किरायेदार के रूप में रह रहे पंचायतीराज पदाधिकारी अंजनी कुमार के घर को चोरों ने निशाना बनाया. इनके घर से एक ब्रीफकेस में रखें 10 हजार रुपये , कीमती कपड़े,आभूषण , कलर टीवी , रसोई गैस सिलिंडर सहित करीब 50 हजार रुपये की संपत्ति ले भागे. घटना शनिवार की रात में हुई. खबर के अनुसार अरवल जिले के करपी प्रखंड के पंचायतीराज पदाधिकारी अंजनी कुमार मूल रूप से सुकियावां (घोसी) गांव के निवासी हैं जो पूर्वी गांधी मैदान मोहल्ला में संतोष कुमार के जयपुर निवास में विगत डेढ़ साल से किरायेदार के रूप में रह रहे हैं. शनिवार की शाम वे करपी से लौटने के बाद घर आए और बाइक से पटना चले गये थे. उनके परिवार के सभी सदस्य पटना में ही थे. पांच ताले तोड़े गये:पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं की तरह इस बार भी चोरों को घर खाली रहने की भनक शायद पहले से थी. खाली घर की रेकी की गयी होगी. चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़ा. फिर भीतर घुसकर ड्राइंग रूम, बेडरूम, किचेन व एक अन्य कमरे का ताला तोड़ा और रुपये, कपड़े,टीवी,सिलिंडर, कनवाली,अगुंठी सहित 50 हजार के समान ले भागे. घर में रखे गोदरेज को तोड़ने की भी कोशिश की गयी लेकिन वह नहीं टूटा . चोरों ने कमरे में समानों को तितर -बितर कर दिया था. रविवार की सुबह मकान में रह रहे अन्य किरायेदार व मकान मालिक की नजर टूटे ताले पर पड़ी तब इसकी सूचना पाकर उक्त पदाधिकारी आये. इस घटना की सूचना पाकर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें