सामुदायिक भवन बनेगा बेघरों का बसेरा सुरक्षा: शीतलहर से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश सार्वजनिक स्थलों पर जलाया जायेगा अलाव फोटो – इंट्रो: शीतलहर के समय रैनबसेरों एवं सामुदायिक भवन बेघरों का बसेरा बनेगा .शीतलहर को भी प्राकृतिक आपदा की श्रेणी में शामिल करते हुए नप के कार्यपालक पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में अलाव जलाने के लिए स्थान चिह्नित करने के लिए निर्देश दिया गया है. धर्मशाला , रैनबसेरा , अस्पताल परिसर , रिक्शा एवं टमटम पड़ाव , रेलवे एवं बस स्टैंड आदि सार्वजनिक जगहों पर अलाव व्यवस्था की जाये . जहानाबाद(नगर). शीतलहर के समय रैनबसेरों एवं सामुदायिक भवन बेघरों का बसेरा बनेगा . इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर अलाव भी जलाया जायेगा ताकि लोगों को ठंड से राहत मिल सके. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधानसचिव द्वारा शीतलहर की स्थिती उत्पन्न होने पर गरीबों की जान की रक्षा के लिए अलाव जलाने तथा शीतलहरी से मृत्यू संबंधी दैनिक प्रतिवेदन भेजने से संबंधित निर्देश प्राप्त होने के बाद जिले में शीतलहर से बचाव एवं लोगों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा आदेश जारी किया गया है . शीतलहर को भी प्राकृतिक आपदा की श्रेणी में शामिल करते हुए नप के कार्यपालक पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में वैसे स्थानों पर अलाव जलाने के लिए स्थान चिन्हित करेगें जहां अधिक से अधिक निर्धन एवं असहाय लोग निवास करते हैं या एकत्र होते हैं . इस प्रकार के लोगों को लाभांवित करने के लिए धर्मशाला , रैनबसेरा , अस्पताल परिसर , रिक्शा एवं टमटम पड़ाव , रेलवे एवं बस स्टैंड आदि सार्वजनिक स्थल पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जाये . वहीं जिन गरीबों , नि:सहाय लोगों , बच्चे , दैनिक मजदूर , रिक्शा चालक जिनका कोई आवास न हो वे शीतलहर के समय रैनबसेरों एवं सामुदायिक भवनों में शरण लें . शीतलहर से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा क्या-क्या उपाय किये जा रहे हैं इस संबंध में सार्वजनिक स्थलों पर होर्डिंग लगाकर एवं पंपलेटो के माध्यम से जानकारी दी जाये . शहरी क्षेत्रों में रैनबसेरों की व्यवस्था एवं रखरखाव की जिम्मेवारी नगर परिषद को दिया गया है . जबकि समाज कल्याण विभाग को यह जिम्मेवारी दी गयी है कि आवासहीन गरीबों , रिक्शा चालकों , दैनिक मजदूरों , नि:सहाय व्यक्तिओं के बीच कंबल वितरित करें. वैसे क्षेत्र को शीतलहर से प्रभावित मानाा जायेगा :वैसे क्षेत्रों को शीतलहर से प्रभावित माना जायेगा जहां का सामान्य तापमान 10 डिग्री सेंटीग्रेड या उससे अधिक हो और यदि न्यून्तम तापमान सात डिग्री सेेंटीग्रेड से कम हो जाये अथवा वैसे क्षेत्र जहां सामान्य न्यूनतम तापमान 10डिग्री सेंटीग्रेड से कम हो और न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेंटीग्रेड से कम हो जाये . जिला स्तर पर स्थापित किया गया नियंत्रण कक्ष :शीतलहर के बचाव कार्य के पर्यवेक्षण के लिए अपर समाहर्त्ता को प्रतिनियुक्त किया गया है. साथ ही जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है,जिसका प्रभारी पदाधिकारी वरीय उपसमाहर्त्ता नरेंद्र मोहन झा को बनाया गया है . नियंत्रण कक्ष का दायित्व होगा की चयनित स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं तथा किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर उसका त्वरित निष्पादन करें . ठंड से बेहोश हुआ छात्र:शहर के काको मोड़ के समीप एक छात्र ठंड से बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा. आनन-फानन में उसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. उक्त छात्र काको मोड़ से समाहर्त्ता आवास की ओर जा रहा था. जैसे ही वह आरपीएफ थाना के समीप पहुंचा वह सड़क पर कांपते हुए गिर पड़ा. स्थानीय लोगों की नजर जब उस छात्र पर पड़ी तो उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
सामुदायिक भवन बनेगा बेघरों का बसेरा
सामुदायिक भवन बनेगा बेघरों का बसेरा सुरक्षा: शीतलहर से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश सार्वजनिक स्थलों पर जलाया जायेगा अलाव फोटो – इंट्रो: शीतलहर के समय रैनबसेरों एवं सामुदायिक भवन बेघरों का बसेरा बनेगा .शीतलहर को भी प्राकृतिक आपदा की श्रेणी में शामिल करते हुए नप के कार्यपालक पदाधिकारी एवं सभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement