दो दुकानों के ताले तोड़ हजारों की संपत्ति ले भागे चोर शहर के अरवल मोड़ के समीप नलिन पथ में हुई घटना गली में अवांछित तत्वों का लगा रहता है जमावड़ामोहल्लेवासियों में भय व्याप्य जहानाबाद. शहर में ठंढ बढ़ने के साथ चोर गिरोह फिर सक्रिय हो गया है. मंगलवार की रात चोरों ने दो दुकानों के ताले तोड़कर चार हजार नकद सहित करीब 18 हजार रुपए की संपत्ति लूट ली. चोरी की घटना अरवल मोड़ के समीप एनएच 83 से सटे नलिन पथ गड़ेरिया खंड में हुई. चोरों ने किराना व्यवसायी लक्ष्मी साव की दुकान के ताले की कुंडी उखाड़ कर डिब्बे में रखे चार हजार रुपए, दस किलो गोलकी, दस किलो जीरा और एक टीन सरसों तेल ले भागे. इसी के समीप एक खैनी व्यवसायी नारायण प्रसाद की दुकान का भी ताला तोड़ दिया गया. वहां रुपये नहीं मिलने पर चोरों ने सामान को तितर-बितर कर दिया. खबर के अनुसार रात आठ बजे के बाद अक्सर कुछ अवांछित तत्व गली के मुहाने पर जुट जाते हैं और दुकान बंद होते ही शराब की बोतल लेकर बैठ जाते हैं . यदि किसी ने विरोध किया तो झगड़ा करना शुरू कर देते हैं. इससे मोहल्ले के लोग भयभीत हो गये हैं और इस पर रोक लगाने की मांग की है.
BREAKING NEWS
दो दुकानों के ताले तोड़ हजारों की संपत्ति ले भागे चोर
दो दुकानों के ताले तोड़ हजारों की संपत्ति ले भागे चोर शहर के अरवल मोड़ के समीप नलिन पथ में हुई घटना गली में अवांछित तत्वों का लगा रहता है जमावड़ामोहल्लेवासियों में भय व्याप्य जहानाबाद. शहर में ठंढ बढ़ने के साथ चोर गिरोह फिर सक्रिय हो गया है. मंगलवार की रात चोरों ने दो दुकानों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement