जिले में 335 उर्दू शिक्षकों का होगा नियोजन 28 दिसंबर को नियोजन पत्र का किया जायेगा वितरण जहानाबाद(नगर). जिले में 335 उर्दू शिक्षकों का नियोजन किया जायेगा. इसके लिए राज्य सरकार द्वारा नियोजन प्रक्रिया की तिथि निर्धारित की गयी है. निर्धारित तिथि के अनुसार वैसे नियोजन इकाई जहां पूर्व निर्धारित तिथि के अनुरूप नियुक्ति पत्र वितरण के लिए तैयार था, वहां नौ दिसंबर को नियोजन पत्र का वितरण करना है. हालांकि जिले में उक्त तिथि को किसी भी नियोजन इकाई द्वारा नियोजन पत्र निर्गत नहीं किया जायेगा. सरकार द्वारा प्राप्त नियोजन के लिए संशोधित समय सारणी के अनुसार वैसे नियोजन इकाई जहां पूर्व में मेघा सूची का अंतिम प्रकाशन नहीं हुआ था वहां दस दिसंबर को मेघा सूची का प्रकाशन किया जायेगा. जबकि 14 दिसंबर को जिला द्वारा पंचायत एवं प्रखंड नियोजन इकाई से संबंधित मेघा सूची का अनुमोदन किया जायेगा. 17 दिसंबर से 23 दिसंबर तक नियोजन इकाईयों द्वारा मेघा सूची का सार्वजनिकरण किया जायेगा. जबकि 28 दिसंबर को नियोजन पत्र निर्गत किया जायेगा. इस संबंध में डीपीओ स्थापना उपेंद्र सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित विशेष उर्दू टीइटी परीक्षा का सीडी सभी नियोजन इकाई को उपलब्ध करा दिया गया है. बोर्ड द्वारा यह सीडी प्राप्त हुआ था. सभी नियोजन इकाई उक्त सीडी से मेघा सूची में शामिल अभ्यर्थियों के परीक्षा परिणाम का मिलान करेंगे. जिले में 335 उर्दू शिक्षकों की बहाली होनी है. वर्ग 6-8 तक का 48 पद रिक्त हैं जिसमें नगर परिषद जहानाबाद में कोई पद रिक्त नहीं है. जबकि नगर पंचायत मखदुमपुर में 01, जहानाबाद प्रखंड में 08, मखदुमपुर प्रखंड में 12, काको प्रखंड में 09, हुलासगंज प्रखंड में 05, घोसी प्रखंड में 05, मोदनगंज प्रखंड में 02 तथा रतनी फरीदपुर प्रखंड में 06 पद रिक्त है. वहीं वर्ग 1-5 तक के लिए नगर परिषद जहानाबाद में 40, नगर पंचायत मखदुमपुर में 12, मखदुमपुर प्रखंड में 61, जहानाबाद प्रखंड में 40, रतनी फरीदपुर प्रखंड में 53, काको प्रखंड में 54, घोसी प्रखंड में 13, हुलासगंज प्रखंड में 09 तथा मोदनगंज प्रखंड में 05 पद रिक्त हैं.
BREAKING NEWS
जिले में 335 उर्दू शक्षिकों का होगा नियोजन
जिले में 335 उर्दू शिक्षकों का होगा नियोजन 28 दिसंबर को नियोजन पत्र का किया जायेगा वितरण जहानाबाद(नगर). जिले में 335 उर्दू शिक्षकों का नियोजन किया जायेगा. इसके लिए राज्य सरकार द्वारा नियोजन प्रक्रिया की तिथि निर्धारित की गयी है. निर्धारित तिथि के अनुसार वैसे नियोजन इकाई जहां पूर्व निर्धारित तिथि के अनुरूप नियुक्ति पत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement