29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी लगते ही रचायी दूसरी शादी

नौकरी लगते ही रचायी दूसरी शादीमामला कल्पा ओपी क्षेत्र के रामपुर गांव की घर उजड़ने से परेशान पहली पत्नी ने दर्ज करायी प्राथमिकी अश्विनी कुमार इंट्रो. जब तक बेरोजगार था, घर-गृहस्थी की गाड़ी बीबी संग मिलकर खींचता रहा. जैसे ही सपनों में पंख लगे इरादा भी बदल लिया. सरकारी नौकरी मिलते ही उसके मन में […]

नौकरी लगते ही रचायी दूसरी शादीमामला कल्पा ओपी क्षेत्र के रामपुर गांव की घर उजड़ने से परेशान पहली पत्नी ने दर्ज करायी प्राथमिकी अश्विनी कुमार इंट्रो. जब तक बेरोजगार था, घर-गृहस्थी की गाड़ी बीबी संग मिलकर खींचता रहा. जैसे ही सपनों में पंख लगे इरादा भी बदल लिया. सरकारी नौकरी मिलते ही उसके मन में बीबी बदलने का इरादा तैरने लगा. और अंतत: उसने दूसरी शादी कर अपना घर बसा लिया . इस मामले को लेकर पहली पत्नी पहुंच गयी थाने और प्राथमिकी दर्ज कराया.जहानाबाद. नौकरी क्या मिली एक शख्स के अरमानों में पंख लग गये. पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी रचा ली . सात फेरों के सातों वचन को पल भर में ही भूल गया अजीत उर्फ अमित. कल्पा ओपी क्षेत्र के रामपुर गांव के रहने वाले अरुण के बेटे अजीत की शादी धूमधाम से नालंदा जिले के गिरीयक निवासी विभा उर्फ अमृता से हुई थी. घर-गृहस्थी की गाड़ी बरसों तक खींचती रही. मगर रेलवे में नौकरी मिलते ही अजीत ने अपना इरादा बदल लिया. विभा ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि 2013 में पति को नौकरी लगी. उसी वर्ष बेटी का जन्म हुआ. मगर बेटी के जन्म के बाद सास-ससुर और बिचौलियों की नजर भी मेरे पति को लग गयी. सभी ने बहका कर मेरे पति की दूसरी शादी मसौढ़ी के मणीचक सूर्यमंदिर में कड़ौना ओपी क्षेत्र के मुसेपुर निवासी विनेश की बेटी बेबी से करवा दी. इस शादी के सूत्रधार बगल के ही सहवाजपुर गांव निवासी सजीवन यादव व उनकी पत्नी हैं. लड़की पक्ष के परिजनों को सब कुछ पता था , बावजूद मेरा घर उजाड़ कर बेबी से शादी कर घर बसा दिया. अब मैं बेटी को लेकर किसके घर जाउं. मेरा पति अब मुझे रखने के लिए तैयार भी नहीं. बीच के दिनों में पंचायती भी हुई. गांव के लोगों ने मेरे पति और उनके परिजनों को समझाने की खूब कोशिश की मगर वो अपनी जिद पर अड़ा रहा और दूसरी शादी रचा ली . नौकरी लगने के बाद पति द्वारा ज्यादा तंगो-तबाह किया जाने लगा. सास-ससुर भी प्रताडि़त करते रहे. जान बचाने खातिर मायके चली गयी. तभी पति और परिजनों द्वारा षडयंत्र के तहत दूसरी शादी की तैयारी शुरू कर दी गयी. जैसे ही उनकी कारगुजारियों का पता चला तो मणिचक जाकर मामले की तहकीकात की. थक-हार कर अब कानून का सहारा लेने आयी हूं. कल्पा ओपी में सास-ससुर और पति समेत करीब 10 लोगों को आरोपित बनाते हुए विभा ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें आरोपित किया है कि मेरे जीवित रहते आरोपियों ने मिलकर पति की दूसरी शादी करवा दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें