11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही प्रमाणपत्र पर नियोजित हैं कई शक्षिक

एक ही प्रमाणपत्र पर नियोजित हैं कई शिक्षक जांच के दौरान हुआ खुलासा जहानाबाद(नगर). जिले में शिक्षक नियोजन के दौरान बरती गयी अनियमितता अब धीरे-धीरे सामने आने लगी है . नियोजन के दौरान एक प्रमाणपत्र पर अलग-अलग प्रखंडों में कई शिक्षकों के नियोजन का मामला सामने आया है . वेतन निर्धारण के क्रम में जमा […]

एक ही प्रमाणपत्र पर नियोजित हैं कई शिक्षक जांच के दौरान हुआ खुलासा जहानाबाद(नगर). जिले में शिक्षक नियोजन के दौरान बरती गयी अनियमितता अब धीरे-धीरे सामने आने लगी है . नियोजन के दौरान एक प्रमाणपत्र पर अलग-अलग प्रखंडों में कई शिक्षकों के नियोजन का मामला सामने आया है . वेतन निर्धारण के क्रम में जमा कराये गये प्रमाणपत्रों की जांच के दौरान इस मामले का खुलासा हुआ . जिले के सदर प्रखंड स्थित आदर्श मध्य विद्यालय सेवनन में नियोजित शिक्षिका रेणु कुमारी पिता सर्वदानंद सिंह के नाम से ही मोदनगंज प्रखंड में भी एक शिक्षिका कार्यरत हैं . यही नहीं मखदुमपुर प्रखंड से वेतन निर्धारण के लिए स्नेहलता नामक शिक्षिका द्वारा जो टीइटी का प्रमाणपत्र जमा कराया गया है इसी प्रमाणपत्र पर रतनी प्रखंड में दो स्थानों पर स्नेहलता नाम की शिक्षिका कार्यरत हैं . हालांकि इस मामले का खुलासा होते ही एक शिक्षिका ने इस्तीफा दे दिया . इस संबंध में डीपीओ स्थापना उपेंद्र सिंह का कहना है कि वेतन निर्धारण के लिए आये प्रमाणपत्रों की गहनता से जांच के दौरान इस तरह का मामला प्रकाश में आया है . उनका कहना है कि जिले में एक सौ से अधिक शिक्षिक-शिक्षिकाएं एक ही प्रमाणपत्र पर कार्यरत हैं . नियोजन इकाई द्वारा निजि लाभ के लिए बड़े पैमाने पर इस तरह का खेल खेला गया है . उनका कहना है कि निगरानी जांच के दौरान ऐसे सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं पकड़े जायेगें . उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें