जहानाबाद/रतनी : परस बिगहा थाना क्षेत्र के मिश्रबिगहा गांव के निवासी बखौरी यादव के पुत्र मृत्युंजय यादव(28वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मंगलवार की रात करीब दो बजे घर के दालान में हुई घटना. हत्या करने का आरोप मृतक के सगे भाई पर लगाया गया है. घटना का कारण संपत्ति बंटवारे का विवाद बताया गया है.
सूचना पाकर परसबिगहा थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और लाश को जहानाबाद सदर अस्पताल में ला कर पोस्टमार्टम कराया. घटना के बाद हत्या का आरोपित भाई राकेश यादव फरार हो गया. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उसके संभावित फोटो-ठिकाने पर छापेमारी की.
घटना के संबंध में बताया गया है कि मृत्युंजय यादव उर्फ मिठ्ठु अपने घर के दालान में चौकी पर सोये हुए थे. बगल में दूसरी चौकी पर उसके पिता साधुशरण यादव उर्फ बखोरी यादव सो रहे थे.
रात करीब दो बजे गोली की आवाज सुनकर बखोरी यादव जगे तो देखा कि उनका मंझला पुत्र राकेश एक बाइक पर सवार होकर भाग रहा है. उनका बड़ा बेटा खून से लथपथ मरा पड़ा था. सिर में गोली मारकर उसकी हत्या की गयी. हल्ला किया जाने पर घर के लोग और अन्य ग्रामीण जुटे और फिर गांव में मच गया कोहराम.
संपत्ति बंटवारा को लेकर चल रहा था विवाद: खबर के अनुसार मृत्युंजय यादव का अपने भाई राकेश के साथ पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था. पिता ने मौखिक तौर पर जमीन का बंटवारा भी कर दिया था. राकेश अपने मनमाफिक जमीन खोजता था इससे अक्सर भाईयों के बीच विवाद होता था. सूचना के मुताबिक मंगलवार की शाम भी बड़े और मंझले भाई में झगड़ा हुआ था और रात में बड़े भाई की सोये हालत में गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मंझले भाई पर हत्या करने का आरोप लगाया गया है.
एफआईआर अभी दर्ज नहीं:
पोस्टमार्टम के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. सभी एकस्वर में भाई की दरिंदगी की निंदा कर रहे थे. महिलाएं दहाड़ मारकर रो रहीं थीं और आरोपति राकेश को गिरफ्तार करने की लोग मांग कर रहे थे. ऐसी हालत में पुलिस एफआइआर दर्ज कर करने के लिए फर्द बयान नहीं ले पाई. परस बिगहा के थानाध्यक्ष रितुराज ने बताया कि मृतक के परिजनों ने दाह-संस्कार कर लेने के बाद फर्द बयान देने की बात कही है.
ससुराल में की गयी छापेमारी:
हत्याकांड में शामिल आरोपित भाई को पकड़ने के लिए थानाध्यक्ष ने सशस्त्र बलों के साथ संभावित ठिकाने पर छापेमारी की.
पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित अपने ससुराल में छिपा है. सूचना पाते ही हसौड़ा गांव स्थित उसके ससुराल में छापेमारी की, लेकिन वह वहां नहीं मिला.
आरोपित को पकड़ने के लिए संभावित ठिकाने पर छापेमारी लगातार जारी है.