राजस्व वसूली का लक्ष्य पूरा करें : डीएम दिसंबर माह के लिए साढ़े तीन करोड़ है लक्ष्य बिजली विभाग की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिये निर्देशफोटो -03 जहानाबाद(नगर). सरकार द्वारा निर्धारित राजस्व वसूली के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करें . इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी . जिले में दिसंबर माह के लिए साढ़े तीन करोड़ राजस्व वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया है . उक्त निर्देश जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बिजली विभाग के अधिकारियों को दिया . समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित विभाग की समीक्षा बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि बिंलिग में गड़बड़ी की मिलने वाली शिकायतों को ससमय दूर किया जाये. प्रत्येक महीने की दस तारीख तक मीटर रीडिंग का कार्य पूरा करा लिया जाये ताकि रीडिंग का विपत्र बनाकर उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया जा सके . तभी उपभोक्ता महीने के अंत तक बिजली बिल जमा कर पायेंगे . डीएम ने निर्देश दिया कि विभाग के पास पांच हजार मीटर रखा हुआ है . इसे एक महीने के अंदर नये कनेक्शनधारियों के घर लगाया जाये . मीटर रीडिंग के लिए जो फ्रेंचायजी बहाल किये गये हैं उसके पास अगर लड़कों की कमी है तो लड़कों की संख्या बढ़ाने के लिए कहें . जरूरत पड़ने पर फ्रेंचायजी की संख्या भी बढ़ाया जा सकता है . डीएम ने मुख्य रूप से आये दिन बिजली बिल में गड़बड़ी की शिकायतों के निष्पादन पर विशेष जोर देने को कहा. बैठक में विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जर्जर तारों को बदलें तथा क्या अंडरग्राउंड बिजली तार बिछाने के कार्य प्रगति पर हैं . डीएम ने समीक्षा में राजस्व वसूली पर विशेष जोर देने को कहा . बैठक में वरीय पदाधिकारी अमित कुमार के अलावा बिजली विभाग के अधिकारी उपस्थित थे .
राजस्व वसूली का लक्ष्य पूरा करें : डीएम
राजस्व वसूली का लक्ष्य पूरा करें : डीएम दिसंबर माह के लिए साढ़े तीन करोड़ है लक्ष्य बिजली विभाग की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिये निर्देशफोटो -03 जहानाबाद(नगर). सरकार द्वारा निर्धारित राजस्व वसूली के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करें . इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement