जहानाबाद(नगर) : विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल स्थित रक्तसंग्रह केंद्र में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान महादान, रक्तदान जीवनदान के समान स्लोगन के साथ आयोजित रक्दान शिविर में 14 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया. स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में जीविका के 11 कर्मियों तथा वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन कार्यालय के तीन कर्मियों ने रक्तदान किया .
ब्लड बैंक के प्रभारी डाॅ. ब्रज कुमार की देखरेख में टेक्निशियन रमेशचंद्र सिंह, दीपक कुमार, विनोद कुमार, सूर्यकांत कुमार एवं राजीव कुमार द्वारा रक्तदान करने आये स्वैच्छिक रक्तदाताओं को रक्तदान के लाभ से अवगत कराया . रक्तदान में स्वीटी कुमारी, विजया भारती, दीपिका रानी, पिंटु कुमार, श्रवण कुमार, मो. सगील आलम, रामाशीष प्रसाद, मुन्ना प्रसाद, विभूति नारायण, करुणा सावकर, राकेश रौशन, योगेश नंदन, मुरारी शर्मा आदि ने रक्तदान किया.