बख्तारी में चोरी गये सभी समान बरामद अरवल . उच्च विद्यालय बख्तारी में चोरी गये कंप्यूटर,दो मॉनिटर को छोड़ सभी सामान पुलिस ने मुर्गी फार्म बस्ती बिगहा से बरामद कर लिया है. इस संबंध में दो लोगों को जेल भेजा गया,जबकि चार अन्य की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है. एसपी दिलीप कुमार मिश्र के निर्देश पर सदर थाना में डीएसपी संतोष कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि करपी थाने के बख्तारी उच्च विद्यालय में 20 नवंबर को ग्रील तथा शटर काट कर अज्ञात चोरों ने मॉनिटर 9,सीपीयु 2,प्रिंटर 1, की बोर्ड 9,माउस 9,मॉनिटर कैमरा 2 की चोरी कर ली थी. जिसका करपी थाने में कांड दर्ज किया गया था. उक्त कांड के उद्भेदन, अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं सामानों की बरामदगी के लिए सदर थानाध्यक्ष कन्हैया सिंह के नेतृत्व में पुअनि रितूराज कुमार सिंह ,पुअनि शंभु कुमार सिंह ,अरवल थाना पुअनि प्रेमचंद्र कुमार,करपी थानाध्यक्ष मुरलीधर साह, रामपुर थाना पुअनि स्वराज कुमार , एवं रामपुर थाना अध्यक्ष की टीम गठित की गयी थी. टीम ने अपने अनुसंधान के क्रम में राकेश कुमार,सुमेश परासी थाना निवासी के मौसा के घर रोजापर से गिरफ्तार किया गया. और उसकी निशानदेही पर सुनिल कुमार बस्ती बिगहा निवासी को गिरफ्तार किया . इसके निशान देही पर बस्ती बगहा मुर्गी फॉर्म से दो मॉनिटर को छोड़ सभी समान बरामद कर लिया . पुछताछ में सुशील ने पुलिस को बताया कि लगभग 10 बजे उसके साथ चार अन्य लोग विद्यालय पहुंच कर हेक्शा ब्लेड से शटर एवं ग्रील को काट सभी कंप्यूटर को चार मोटरी में बांध कर बस्ती बिगहा मुर्गी फॉर्म में रखे. सभी कम्प्युटर को बेचने के लिए ग्राहक खोज रहे थे. दो मॉनिटर को उन लोगों बेच दिया है. डीएसपी ने बताया कि जिन दुकानदार के हाथ से बिक्री हुई है उसका तथा अन्य चार नामों को पुलिस को जानकारी हो गयी है.एक दो दिन में बिक्री किये गये सामानों की बरामदगी एवं अन्य चारो को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
बख्तारी में चोरी गये सभी समान बरामद
बख्तारी में चोरी गये सभी समान बरामद अरवल . उच्च विद्यालय बख्तारी में चोरी गये कंप्यूटर,दो मॉनिटर को छोड़ सभी सामान पुलिस ने मुर्गी फार्म बस्ती बिगहा से बरामद कर लिया है. इस संबंध में दो लोगों को जेल भेजा गया,जबकि चार अन्य की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है. एसपी दिलीप कुमार मिश्र के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement