जहानाबाद(नगर) : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के आर्मी दस्ता के प्रमुख जोनल कमांडर कृष्णा यादव उर्फ कौशल जी की गिरफ्तारी के विरोध में माओवादियों द्वारा बंद का ऐलान किया गया है.
माओवादी बंद को देखते हुए पटना-गया रेलखंड पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. आरपीएफ इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह ने बताया कि बंद को देखते हुए आरपीएफ पूरी तरह चौकस है तथा रेलवे स्टेशनों पर पैनी नजर रखी जा रही है.
स्टेशन पर आने-जाने वाले संदिग्ध लोगों की तलाशी तथा पूछताछ के बाद संतुष्ट होने पर ही उन्हें जाने की इजाजत दी जा रही है. साथ ही पटना गया रेलखंड के सभी प्रमुख स्टेशनों एवं हॉल्टों पर विशेष नजर रखा जा रहा है.