जहानाबाद (नगर) : नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान में हो रहे विलंब को लेकर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोपगुट )ने गुरुवार को जिला शिक्षक पदाधिकारी से वार्ता किया. छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संघ के जिला अध्यक्ष राम उदय कुमार एवं शंभू कुमार ने संयुक्त रूप से की. वार्ता में मुख्य रूप से नियोजित शिक्षकों का नौ माह का बकाया वेतन ,
सेवा पुस्तिका संधारण प्रधानाध्यापक से करने, नियोजित शिक्षक का स्नातक ग्रेड में प्रमोशन के लिए वरीयता सूची का प्रकाशन ,हड़ताल अवधि का बकाया वेतन आदि विंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. वार्ता के दौरान डीइओ द्वारा वेतन जल्द से जल्द भुगतान का आश्वासन दिया गया है. इस अवसर पर मीना कुमारी, राम प्रसाद कुमार आदि कई लोग मौजूद थे.