बिहटा : भाजपा की विभाजनकारी राजनीति और विनाशकारी नीतियों के खिलाफ बिक्रम की जनता ने जो हमें जबरदस्त जनादेश दिया, उससे बौराना मेरा स्वभाव नहीं है. बिक्रम की जनता विकास को वोट दिया है और उनका हर सपना को सच करना मेरा भी एक सपना है.
उक्त बातें रविवार को विजय जुलूस के दौरान अमहरा में जनता को बधाई देते हुए बिक्रम के विधायक सिद्धार्थ कुमार सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने महागंठबंधन को एकमुश्त व जबरदस्त समर्थन दिया है. यह बिहार की भावना की जीत है. हम इसे विनम्रता से स्वीकार करते है. जनादेश के अनुरूप काम करेंगे और जनता की उम्मीदों पर खड़ा उतरेंगे. इस मौके पर अमित्रजीत कुमार,भीम कुमार, साकेत कुमार , चंदन कुमार ,देव शंकर बाबा ,पंकज कुमार, अभय सिंह ,बसंती देवी आदि मौजूद थे.