बिहटा : राघोपुर निवासी कमलेश चौधरी की मौत की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीणों का आक्रोश सड़क पर फूट पड़ा. लोगों ने शव को पटना – पाली मुख्य मार्ग पर रख सड़क जाम कर मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. गौरतलब है कि कमलेश चौधरी उर्फ मतंगी पिता स्व बैजू चौधरी 11 अक्तूबर को गांव के राजकुमार के साथ घर से निकला था.
14 नवंबर को वह बेहोशी की हालत में रानीतालाब थाना क्षेत्र में पाया गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए पटना ले जाया गया. जहां उसकी मौत गयी. कमलेश अपने घर का इकलौता था.