जहानाबाद : सूर्योपासना का चार दिवसीय अनुष्ठान छठ व्रत नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. रविवार को घरों के अलावा जिले के पवित्र जलाशयों में व्रतियों ने स्नान किया. भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना की और सेंधा नमक में कद्दू की सब्जी, चने की दाल और अरवा चावल का भात बना कर प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया.
लोक आस्था के इस महापर्व को लेकर चारों ओर श्रद्धा एवं उल्लास का माहौल है. शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में छठी मइया के गीत गूंजायमान हो रहे हैं. महापर्व को लेकर व्रती सुबह से ही तैयारी में जुट गये थे. घरों की साफ-सफाई कर पूजन सामग्री की खरीदारी की और परंपरागत ढंग से नहाय-खाय का पहला अनुष्ठान किया.
सोमवार को व्रती खरना करेंगे. दिन भर का निर्जला उपवास रखेंगे. शाम में दूध और गुड़ में खीर का प्रसाद बना कर भगवान भास्कर को भोग लगाने के बाद व्रती प्रसाद ग्रहण करेंगे. फिर परिवार के लोग और सगे-संबंधी के बीच प्रसाद का वितरण किया जायेगा.
घाटों की सफाई अंतिम चरण में : छठ घाटों की सफाई कर व्रतियों और श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां अंतिम चरण में है. शहर के ठाकुरबाड़ी संगम के तीन तरफ घाटों पर फैली गंदगी साफ कर रंग-रोगन का काम लगभग पूरा हो गया है.
इस बार संगम के पश्चिम तरफ घाट की सीढि़यों के आगे नदी किनारे बालू भरा गया है, ताकि अर्घ देने में सहूलियत हो सके. दरधा-जमुनइया नदी के संगम में मां लक्ष्मी की विसर्जित प्रतिमाओं के बाद पुआल, लकड़ी आदि को साफ कर दिया गया है.
किया जा रहा है जल का भंडारण : फिलहाल ठाकुरबाड़ी संगम में अर्घ देने के लिए स्वच्छ जल की कमी है . इस समस्या का समाधान करने के लिए 25 हार्स पावर का समरसेबुल मोटर लगाया गया है.
रविवार की रात से मोटर से संगम में जल का भंडारण किया जायेगा, ताकि व्रतियों और श्रद्धालुओं को दिक्कत नहीं हो. जल भंडारण के लिए संगम के पूरब, दक्षिण और उत्तरी किनारे को बांध दिया गया है. झरने से पानी उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था की जा रही है.
बनाये जा रहे अस्थायी शौचालय : संगम तट पर पांच अस्थायी शौचालय बनाने का काम तेजी से चल रहा है. गोरक्षणी देवी मंदिर की तरफ दो और ठाकुरबाड़ी पुल के पास तीन शौचालय बनाये जा रहे हैं, ताकि श्रद्धालु इसका उपयोग कर सके. इसके अलावा सुरक्षा के लिहाजन वॉच टावर भी बनाये गये हैं.
सजावट और रोशनी से जगमगा रहा शहर : महापर्व पर नगर पर्षद द्वारा तो व्यवस्था करायी ही जा रही है. उत्साही युवक भी बढ़ -चढ़ कर अपना योगदान दे रहे हैं. शहर में खासकर नीचली रोड से संगम घाट तक पहुंचने वाले मार्ग की सजावट की जा रही है. रोशनी के प्रबंध किये जा रहे हैं.
काको मोड़, स्टेशन रोड, उंटा मोड़ ,मलहचक मोड़, सट्टी मोड़ से थाना रोड होते हुए ठाकुरबाड़ी घाट जाने वाले मार्गों को रंग -बिरंगी रौलेक्स से सजाया जा रहा है. रंगीन लाइटों से शहर जगमगा रहा है. ठाकुरबाड़ी मोड़ से संगम घाट तक लाइट लगाने का काम पूरा हो गया है. घाट पर भी रोशनी के पुख्ता प्रबंध किये जा रहे हैं.
घाट की सफाई करें : जहानाबाद नगर पंचायत के अध्यक्ष गिरिजा सिन्हा ने मखदुमपुर बाजार स्थित यमुना नदी घाट तथा पलया गांव स्थित तालाब का निरीक्षण किया. उन्होंने उपस्थित नगर पंचायत के कर्मियों को घाट की बेहतर ढंग से सफाई कराने का निर्देश दिया.
रुक -रुक कर लगता रहा जाम : छठ व्रत को लेकर रविवार को शहर में चहल -पहल काफी बढ़ गयी. पूजन सामग्री , फल , सूप -दउरा खरीदने के लिए शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग जुटे . फल मंडी में खरीदारों की भारी भीड़ रही. व्रत को लेकर बढ़ी भीड़ से शहर में कई बार रुक -रुक कर जाम लगता रहा.
सुबह सात बजे से ही अरवल मोड़ से लेकर राजा बाजार और दरधा नदी पुल तक वाहन रेंगते हुए चलते रहे. अपराह्न तीन बजे तक सट्टी मोड़, शिवाजी पथ, सब्जी और फल मंडी में खरीदारों की भीड़ लगी रही.
नहाय-खाय के साथ छठ व्रत शुरू : मोदनगंज . लोक आस्था का पर्व छठपूजा नहाय- खाय के साथ शुरू हो गया. आज व्रतियों द्वारा नदी में स्नान कर चावल,चना दाल, लौकी व साग आदि बनाया गया. पूरे क्षेत्र में छठ व्रत को लेकर भक्तिमय माहौल बना है.
सड़क पर फैला नाले का पानी : बंधुगंज बाजार में दुकानदारों द्वारा अपने-अपने सामने नाले पर अतिक्रमण कर लेने एवं नाले में कचड़ा फेंक देने के कारण नाला जाम हो गया है, जिससे नाले का गंदा पानी घोसी -बंधुगंज पथ पर फैल गया है. बाजारवासी पप्पू केसरी का कहना है कि अविलंब अतिक्रमणकारियों पर नकेल कसकर नाले को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाये, ताकि छठ जैसे महान पर्व पर व्रतियों को गंदे पानी से होकर गुजरना ना पड़े .
करपी में भी भक्ति का माहौल : नहाय-खाय के साथ ही सूर्योपासना का पवित्र महापर्व रविवार से शुरू हो गया. बड़ी संख्या में छठ व्रतियों ने पवित्र सरोवरों में स्नान कर भगवान भाष्कर की अराधना की. क्षेत्र में चारों तरफ आस्था व भक्ति का माहौल कायम है.
सफाई में जुटे युवक : वंशी(अरवल). लोकआस्था का महापर्व छठपूजा को लेकर पूरे वंशी प्रखंड में माहौल भक्तिमय हो गया है . रविवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हुए चार दिवसीय अनुष्ठान के साथ ही उत्साही युवक साफ -सफाई में जुट गये हैं, ताकि व्रतियों को कोई परेशानी नहीं हो.
महापर्व छठ का अनुष्ठान शुर : अरवल. सूर्योपासना का महान पर्व चार दिवसीय छठ व्रत की शुरुआत नहाय खाय के साथ रविवार को प्रारंभ हो गया. पर्व को लेकर सभी घाटों की साफ – सफाई का काम जारी है. वहीं जिले क्षेत्र के मोथा, बख्तारी ,बेलसार, इग्वां , दुना छपरा, भदासी ,पंतीत जनकपुर धाम घाट सहित अन्य सूर्य मंदिर परिसर में व्रतियों ने नहाय खाय के तहत पूजा -अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया.
छठ पर्व से माहौल हुआ भक्तिमय : करपी . पवित्र महापर्व छठ को लेकर क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया है. चारो ओर छठी मईया के गीत से पूरा वातावरण गुंंजायमान हो रहा है. क्षेत्र के खटांगी , शेरपुर, खजुरी, इमामगंज ,करपी, बढ़तारी, मखमिलपुर समेत सभी गांवों में स्थित सूर्य मंदिरों को आकर्षक सजावट की गयी है. गांवों में नवयुवकों द्वारा नली एवं गलियों की सफाई का काम किया जा रहा है. नदी घाटों की सफाई एवं सजावट की गयी है .पूजन सामग्रियों व फलों की खरीदारी को लेकर बाजारों में भारी भीड़ देखी जा रही है.
महंगी बिकी आम की लकड़ी : वंशी (अरवल). छठ को लेकर आम लकड़ी की कीमतों में बढ़ोतरी हो गयी है . पूजा के मौके पर प्रसाद बनाने के लिए आम की लकड़ी का उपयोग शुद्धता के ख्याल से किया जाता है . पर्व को लेकर आम की लकड़ी 300 से 350 रुपये प्रति मन के हिसाब से बिक्री की गयी .