जहानाबाद : बिहार का जनादेश भाजपा के खिलाफ पनप रहे आक्रोश का परिणाम है. भाकपा माले नेता और जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी रहे संतोष केशरी ने यह बातें कही. प्रेस बयान जारी कर उन्होंने कहा कि वाम ब्लॉक देशव्यापी सांप्रदायिकता विरोधी सप्ताह मनायेगा जो एक से छह दिसंबर तक चलेगा .
माले नेता ने कहा कि संपन्न चुनाव में बिहार का जनादेश भाजपा के विरोध में है न की महागंठबंधन के पक्ष में . इन्होंने बताया कि इस चुनाव में कुल मिला कर वाम ब्लॉक को सूबे में 13 लाख 37 हजार वोट मिले जो मूलत: ग्रामीण क्षेत्र के गरीबों की ताकत को इजहार करता है.