मनेर : थाना क्षेत्र के छिहत्तर गांव स्थित हनुमान मंदिर के प्रागंण में बुधवार को दीवाली की देर रात अपराधियों ने वृद्ध पुजारी की ईंट -पत्थर से कुचल हत्या कर दी. घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह में परिजनों व ग्रामीणों को लगी़ इस घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है़
जानकारी के अनुसार छिहत्तर गांव निवासी कृष्णा राय उर्फ साधु राय (70 वर्ष) गांव के पास हनुमान मंदिर में रह कर पुजारी का काम करते थे. हर रोज की तरह बुधवार की रात भी वे मंदिर के प्रांगण में सोये हुए थे कि पिटाई करने के बाद अपराधियों ने ईंट-पत्थर से कुचल कर उनकी हत्या कर दी. पटाखों की शोर में लोगों को घटना की जानकारी नहीं हो पायी. गुरुवार की अहले सुबह परिजन व ग्रामीण मंदिर में पहुंचे,
तो उन्हें खून से लथपथ मरा हुआ पाया. हत्या की खबर मिलते ही ग्रामीणों भीड़ मंदिर परिसर में जुट गयी. हत्या की घटना को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चा चल रही है. ग्रामीणों ने घटना के बारे में मनेर पुलिस को सूचना दी , लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया ़
परिजनों ने पुजारी के शव का अंतिम संस्कार महावीर टोला घाट पर कर दिया. इस संबंध मनेर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने इस मामले में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.इधर, परिजन घटना के संबंध में कुछ बोलने से इनकार कर रहे हैं.