जहानाबाद(नगर) : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट द्वारा वेतन की मांग को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया . धरना में शामिल शिक्षक दशहरा व दीपावली के मौके पर वेतन नहीं मिलने से काफी आक्रोशित थे . धरना में शामिल शिक्षकों का कहना था कि विगत छह माह से उनका वेतन भुगतान लंबित है ,
जिसके कारण उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. धरना के माध्यम से शिक्षकों द्वारा छह माह से लंबित नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान करने , नियोजित शिक्षकों के वेतनमान का वेतन निर्धारण करने में शिक्षकों से आर्थिक दोहन की जांच करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने , हड़ताल अवधि , दक्षता पास एवं संवर्धन पास नियोजित शिक्षकों का बकाया वेतन शीघ्र देने की मांग कर रहे थे .
शिक्षक नेताओं का कहना था कि ईद , मुहर्रम, दशहरा , दीपावली जैसे पर्व में भी शिक्षकों को वेतन नहीं दिया गया. वहीं वेतन निर्धारण के नाम पर शिक्षकों से नजराना वसूला जा रहा है . धरना के बाद शिक्षक प्रतिनिधियों की वार्ता जिला शिक्षा पदाधिकारी से हुई . वार्ता में शुक्रवार से बीआरसी में कैंप लगा कर शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया . धरना में महासंघ के सचिव वासुदेव सिंह , शिक्षक संघ के रामउदय कुमार , सयेंद्र कुमार , शंभु कुमार , मीणा कुमारी आदि शिक्षक शामिल थे .