27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांप्रादायिक सौहार्द के साथ मनायें दीपावली

जहानाबाद (नगर) : जिले में सांप्रदायिक सौहार्द के साथ दीपावली मनायें.दीपावली का त्योहार हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है. देश के विभिन्न भागों में घटित आतंकवादी घटनाओ को दृष्टिगत रखते हुए कड़ी निगरानी रखने का निर्णय लिया गया है. दीपावली के अवसर पर […]

जहानाबाद (नगर) : जिले में सांप्रदायिक सौहार्द के साथ दीपावली मनायें.दीपावली का त्योहार हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है. देश के विभिन्न भागों में घटित आतंकवादी घटनाओ को दृष्टिगत रखते हुए कड़ी निगरानी रखने का निर्णय लिया गया है.

दीपावली के अवसर पर जुआ खेलने के भी दृष्टान्ट देखे गये हैं जो गैर कानूनी है.इससे कई बार विधि व्यवस्था की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती है. पर्व के दौरान अफवाह भी सांप्रदायिक सद्भावना में विघ्रन उत्पन करता है. ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है. सांप्रदायिक एवं असमाजिक तत्वों की सूची बनाकर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

सांप्रदायिक सद्भाव बनाये रखने के लिए शांति समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया है.वहीं मां लक्ष्मी की प्रतिमा का विसर्जन का जूलूस दीपावली के एक दिन बाद होता है. बिना सक्ष्म पुलिस पदाधिकारी के अनुज्ञप्ति प्राप्त किये बिना जुलूस नहीं निकाला जायेगा. पर्व को देखते हुए सभी संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र बल एवं लाठी बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

यह प्रतिनियुक्ति 10 नवंबर से 12 नवंबर तक की गयी है.वहीं अनुमंडल कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. विधि व्यवस्था का संपूर्ण प्रभार अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सौंपा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें