जानलेवा हमला मामले में गिरफ्तार युवक भेजा गया जेल
जहानाबाद : शहर के बिचली मोहल्ले में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किये जाने के मामले में पुलिस ने नवाब नामक युवक को गिरफ्तार किया. मंगलवार की रात पंचमहल्ला निवासी मो. सज्जू मिंया के घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार की गयी मो. नवाब उनका पुत्र है.
पुलिस के अनुसार बिचली मुहल्ला निवासी अमीर हमजा नामक व्यक्ति को चाकू से गला काटकर बुरी तरह घायल किये जाने का आरोप नवाब पर लगा अभियुक्त बनाया गया है. अन्य अभियुक्तों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार युवक को बुधवार को जेल भेज दिया गया.