मां लक्ष्मी की प्रतिमा बनाने में जुटे मूर्तिकारफोटो- 09 जहानाबाद(नगर). दशहरा पर्व समाप्त होते ही मूर्तिकार मां लक्ष्मी की प्रतिमा बनाने में जुट गये हैं. धन की देवी मां लक्ष्मी की प्रतिमा की डिमांड काफी अधिक होती है. जिले के शहरी तथा ग्रामीण इलाके में कई स्थानों पर मां लक्ष्मी की पूजा प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से की जाती है . प्रतिमा की डिमांड को देखते हुए मूर्तिकार प्रतिमा बनाने में जुट गये हैं. शहर के मलहचक मोड़ के समीप रहने वाले मूर्तिकार दर्जनों की संख्या में मां लक्ष्मी की प्रतिमा को आकार देने में लगे हैं. अपने पूरे परिवार के साथ मुर्तिकार प्रतिमा निर्माण में दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं. मलहचक मोड़ से ही जिले के ग्रामीण इलाकों में पूजा समिति द्वारा प्रतिमा ले जाया जाता है. प्रतिमा निर्माण में जुटे मूर्तिकार धनंजय कुमार की मानें तो प्रतिमा निर्माण में काफी मेहनत करना पड़ता है. इसके लिए चिकनी मिट्टी ढुंढ़कर लाना पड़ता है. इसमें काफी खर्च भी होता है तथा मेहनत भी करनी पड़ती है. लेकिन मेहनत के अनुसार प्रतिमा का मूल्य नहीं मिल पाता है. फिर भी पुश्तैनी धंधा होने के कारण तथा ईश्वर के प्रति आस्था व विश्वास के कारण प्रतिमा का निर्माण करना सौभाग्य की बात है.
BREAKING NEWS
मां लक्ष्मी की प्रतिमा बनाने में जुटे मूर्तिकार
मां लक्ष्मी की प्रतिमा बनाने में जुटे मूर्तिकारफोटो- 09 जहानाबाद(नगर). दशहरा पर्व समाप्त होते ही मूर्तिकार मां लक्ष्मी की प्रतिमा बनाने में जुट गये हैं. धन की देवी मां लक्ष्मी की प्रतिमा की डिमांड काफी अधिक होती है. जिले के शहरी तथा ग्रामीण इलाके में कई स्थानों पर मां लक्ष्मी की पूजा प्रतिमा स्थापित कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement