कार्यशाला का उद्देश्य महिलाओं की स्थिति मजबूत करना
जहानाबाद(नगर) : महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़कर साक्षर बनाने के उद्देश्य से महादलित अक्षर आंचल योजना एवं जीविका के संयुक्त तत्वावधान में उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया . घोसी स्थित बीआरसी भवन में आयोजित उन्मुखीकरण कार्यशाला में केआरपी ज्योतिमणि ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य टोला सेवक द्वारा शिक्षित महिलाएं जीविका के सहयोग से समूह निर्माण करें और महिलाओं की आर्थिक स्थिती मजबूत करने में सहायता करें .
उन्होंने कहा कि हमारे समाज में आज भी महादलित महिलाएं काफी पीछे हैं. इसलिए महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में यह बेहतर प्रयास है. इसके लिए राज्य के जनशिक्षा निदेशालय एवं जीविका द्वारा साझा प्रयास किया गया है .
कार्यशाला में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी करुणा शंकर ने बताया कि जीविका द्वारा जो महिलाओं का समूह बनाया जाता है उसमें काफी महिलाएं असाक्षर होती हैं . इन असाक्षर महिलाओं को टोला सेवक शिक्षित करेगें तो उनका सामाजिक बदलाव भी स्वाभिक रूप से होगा . वहीं कार्यक्रम समन्वयक अरविंद कुमार द्वारा भी प्रतिभागियों को उत्साहित किया गया . कार्यक्रम में टोला सेवक , सामुदायिक समन्वयक के अलावा जीविका के प्रतिभागी शामिल थे .