14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओवरलोडिंग पर नहीं लग रही लगाम

जहानाबाद : जिले के विभिन्न सड़क मार्गों पर ओवरलोडिंग की समस्या पर लगाम नहीं लग रही है. यह समस्या कोई नई नहीं है.बल्कि कई वर्षों से ओवर लोडिंग पर नियंत्रण नहीं हो रहा है. यदि कहा जाये कि इसके लिए यहां के परिवहन विभाग के अधिकारी और ट्रैफिक पुलिस जिम्मेवार है तो यह कड़वा सच […]

जहानाबाद : जिले के विभिन्न सड़क मार्गों पर ओवरलोडिंग की समस्या पर लगाम नहीं लग रही है. यह समस्या कोई नई नहीं है.बल्कि कई वर्षों से ओवर लोडिंग पर नियंत्रण नहीं हो रहा है. यदि कहा जाये कि इसके लिए यहां के परिवहन विभाग के अधिकारी और ट्रैफिक पुलिस जिम्मेवार है तो यह कड़वा सच होगा.

ऐसी स्थिति देखी जा सकती है जहानाबाद -अरवल वभना ,शकुराबाद ,कुर्था , जहानाबाद , गया, पटना और जहानाबाद घोसी रोड पर. इन सड़क मार्गों पर प्रतिदिन ओवर लोड यात्री वाहन बेखौफ चल रहे हैं. अधिक भाड़ा कमाने के लिए चालक और खलासी क्षमता से काफी अधिक यात्रियों को वाहन पर सवार कर लेते हैं.

जिला मुख्यालय में पकड़े जाने के भय से यात्रियों को सीट के मुताबिक बिठाया जाता है. लेकिन जैसे ही यात्री वाहन शहर से ग्रामीण पथ की ओर में बढ़ते हैं तो गाड़ी का नजारा ही बदल जाता है. खासकर मिनी बस, पिकअप सावारी गाड़ी और पियाजियो टेंपो पर ओवर लोडिंग की स्थिति रहती है. दस सीटेड टेंपो पर तो बीस-बीस यात्री लटके हालत में यात्रा करते हैं.

बनी रहती है खतरे की स्थिति : ओवर लोड वाहनों के आवागमन से हमेशा खतरे की स्थिति बनी रहती है. यात्री जान-जोखिम में डाल यात्रा करने पर विवश रहते हैं. जो यात्री खाली वाहन पर सवार होते हैं उन्हें ऐसी स्थिति की जानकारी नहीं होती. जब वाहन खुल जाती है तो विभिन्न सड़क मार्गों में जहां तहां खड़े लोगों के हाथ देने पर गाड़ी रोक दी जाती है
और उन्हें सवार कर लिया जाता है. अधिक भाड़ा कमाने के लिए चालक और खलासी ऐसा करते हैं. यात्रियों के मना करने पर भी वे नहीं मानते .
यात्रियों की जान रहती है सांसत में: ऐसी हालत में यात्रियों की जान सांसत में रहती है. जहानाबाद-अरवल रोड में यात्रा करने वाले लोग ज्यादा संशकित रहते हैं. एक तो की क्षमता से अधिक यात्री और दूसरी सड़क की हालत खराब वाहन पर अत्यधिक भीड़ और सड़क की जर्जरता से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. यात्री भगवान-भरोसे यात्रा करने पर विवश हैं.
लापरवाह हैं अधिकारी: ओवर लोडिंग के कारण पूर्व में हुई दुर्घटना के बाद यातायात पुलिस कुछ सजग हुई थी. जिला प्रशासन के निर्देश पर परिवहन विभाग के अधिकारी और पुलिस ने इसके खिलाफ अभियान चलाया था. बीच में ओवर लोडिंग पर लगाम भी लगा था परंतु पुन: स्थिति पूर्व जैसी बहाल हो गयी है.
परसबिगहा थाना क्षेत्र के कसंई गांव के समीप मंगलवार की सुबह जिस दुर्घटना में मुकेश यादव नामक यात्री की मौत हुई और आधे दर्जन लोग घायल हुए वह पिकअप सवारी गाड़ी भी ओवर लोड था. वाहन की छत पर और पीछे भी कई लोग लटके थे.
ग्रामीणों ने इस पर आपति भी जतायी है. ऐसी हालत में यहां जरूरत महसूस की जा रही है परिवहन विभाग द्वारा सघन पेट्रोलिंग कर अभियान चलाने की ताकि मनमानी करने वाले चालक खलासी और कंडक्टर में प्रशासन का भय हो और ओवर लोडिंग पर नकेल कसा जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें