जहानाबाद : पटना जिले के रूपसपुर थाना क्षेत्र से अगवा की गयी साढ़े तीन साल की बच्ची कोमल कुमारी जहानाबाद के काको थानान्तर्गत बीबीपुर से बरामद की गयी. मंगलवार को काको थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने गुप्त सूचना पाकर बीबीपुर गुलगुलिया टोला में छापेमारी की और पिंकी देवी के घर से बच्ची को बरामद कर थाने लाया.
बच्ची रूपसपुर थाना क्षेत्र के बीरबसावन नगर के निवासी रंजीत दास की पुत्री है. इस संबंध में काको थानाध्यक्ष ने बताया कि बच्ची कोमल अपने गांव से अक्तूबर माह में अचानक गायब हो गयी थी.
काफी खोजबीन के बाद बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला तो उसके पिता ने रूपसपुर थाने में 26 अक्तूबर को कांड संख्या 272/15 के तहत अपरहण का मामला दर्ज कराया था.
उस वक्त से पुलिस बच्ची की तलाश कर रही थी. इसी बीच काको पुलिस को गुप्त सूचना मिली और उन्होंने छापेमारी कर बच्ची को बरामद किया. इसकी सूचना रूपसपुर थाने को दी गयी है.
शौच के लिए गया युवक लापता : रतनी (जहानाबाद). परसविगहा थाना क्षेत्र के धावा पर गांव से एक किशोर के लापता हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. उक्त सिलसिले में मृत्युंजय कुमार ने स्थानीय थाने में पुत्र के लापता होने का आवेदन दिया है. दिये गये आवेदन में उल्लेख किया है कि मेरा पुत्र शुक्रवार की सुबह शौच के लिए बधार में गया था. फिर वापस नहीं लौटा.थाने की पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.