जहानाबाद (नगर) : विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब लोग दीपावली की तैयारी में जुट गये हैं. हॉट व बाजार सज गये हैं. बाजार में रौनक बढ़ गयी है. दुकानदारों ने नामी-गिरामी कंपनियों के पटाखे, मोमबत्ती समेत अन्य सामग्रियों से अपनी दुकानें सजानी शुरू कर दी है.
दीपावली में पटाखों का काफी महत्व होता है. इसको लेकर विशेष कर बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. हालांकि आंशिक रूप से बच्चे अभी से ही पटाखे फोड़ रहे हैं व अपने माता-पिता व दादा-दादी से तरह-तरह के पटाखों की मिठाई की फरमाइश कर रहे हैं. वहीं कुम्हारों द्वारा दीये का निर्माण कार्य भी दिन-रात चल रहा है.
दीपावली काे लेकर घरों की साफ-सफाई व रंग-रोगन का कार्य जोरों पर है. गांव से लेकर शहरों तक प्रत्येक व्यक्ति अपने घरों व आसपास की साफ-सफाई कराने में जुटा है. दीपावली पर मां लक्ष्मी की पूजा होती है. मान्यताआें के अनुसार गंदगी रहने पर मां लक्ष्मी का प्रवेश संभव नहीं है. इसलिए लोग घरों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हैं.