जहानाबाद : शहर के आर्यपथ पंचमहल्ला निवासी रविंद्र प्रसाद की पत्नी प्रीति देवी की हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. युवती के पिता ने फांसी लगा कर हत्या कर देने का आरोप महिला के ससुर, भैंसुर और गोतनी पर लगाया है. इस संबंध में तीनों के विरुद्ध नगर थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. इधर, पुलिस प्रथम दृष्टा मामले को संदिग्ध बता रही है.
24 वर्षीया महिला की हत्या की गयी या उसने पारिवारिक विवाद के कारण आत्महत्या की है. इन दोनों बिंदुओं पर पुलिस तहकीकात कर रही है. महिला के शव का यहां पोस्टमार्टम किया गया है. उसके गरदन पर काले धब्बे का निशान है.
पुनपुन की बेटी थी : मृत महिला मूल रूप से पुनपुन (पटना) थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के निवासी लालबाबू साव की पुत्री थी. उसकी शादी वर्ष 2011 में पंचमहल्ला निवासी कृष्णा साव के पुत्र रविंद्र साव के साथ हुई थी. युवती के पिता ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि उनकी बेटी के ससुराल वाले उसे संपत्ति में हिस्सा नहीं देना चाहते थे.
दहेज के रूप में नाजायज रुपये की मांग करते थे. इस कारण पूर्व में झगड़ा भी हुआ था. संपत्ति हथियाने की नीयत से ही प्रीति की हत्या ससुर, भैंसुर और गोतनी के द्वारा मिल कर की गयी है. पिता को आशंका है कि अभियुक्तों ने फांसी लगा कर उनकी बेटी को मार डाला और आत्महत्या किये जाने का मैसेज फैला दिया.
एक दिन पूर्व आयी थी मायके से : प्रीति अपने पति के साथ डुमरी स्थित मायके में रहती थी. विवाद के कारण डुमरी में शृंगार प्रसाधन की दुकान चलाती थी. इसके पति रविंद्र पटना के राजापुर स्थित उद्यन हॉस्पिटल में काम करते हैं. बीच-बीच में पति-पत्नी अपने एक बच्चे के साथ जहानाबाद आते थे. बताया गया है कि दीपावली के मौके पर शनिवार को दोनों पंचमहल्ला स्थित अपने घर में आये थे और दूसरे ही दिन रविवार को उसकी मौत का हल्ला हुआ. जिस वक्त घटना हुई उस वक्त महिला के पति घर से बाहर थे.
रात में हुआ था झगड़ा : महिला के पिता के अनुसार शनिवार की रात भी प्रीति का अभियुक्तों के साथ झगड़ा हुआ था. उसे खाना भी नहीं दिया गया था, जिसकी सूचना उसने मोबाइल फोन से अपनी मां को दी थी.
सुबह करीब साढ़े आठ बजे माता-पिता को सूचना दी गयी कि उनकी बेटी गिर गयी है. सिर में गंभीर चोट है. यहां आने पर देखा कि उनकी बेटी मरी हुई है. पिता ने कहा कि अभियुक्तों ने गले में फंदा डाल कर हत्या की है.
सिर में कहीं भी चोट के निशान नहीं है. घटना के संबंध में नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टा यह मामला पारिवारिक विवाद में फांसी लगा कर आत्महत्या करने का प्रतीत हो रहा है. लेकिन, मृतका के पिता के बयान पर थाने में दहेज के लिए हत्या किये जाने का एफआइआर दर्ज की गयी है. इसमें ससुर कृष्णा साव, भैंसुर शंकर साव और गोतनी को अभियुक्त बनाया गया है. दोनों ही बिंदुओं पर पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है.