जहानाबाद(नगर) : जिले में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न होने के बाद जिला प्रशासन मतगणना की तैयारियों में जुट गया है . मतगणना की तैयारियों की समीक्षा को लेकर जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई . बैठक में मतगणना शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने तथा मतगणना परिसर की सुरक्षा को लेकर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था करने पर चर्चा हुई .
जिला मुख्यालय के एसएस कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है .जहां जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के इवीएम अलग -अलग कमरे में रखे गए हैं . एसएस कॉलेज के सभागार में मतगणना की व्यवस्था विधानसभा वार की गई है . मतगणना प्रेक्षकों की उपस्थिती में किया जायेगा . मतगणना के दौरान मतगणना परिसर की त्रिस्तीय सुरक्षा व्यवस्था किया जायेगा . विधानसभा वार मतगणना के लिए 14-14 टेबल की व्यवस्था की गई है .
प्रत्येक टेबल पर एक सहायक , एक पर्यवेक्षक एवं एक माइक्रो ऑब्जर्बर की प्रतिनियुक्ति होगी . निर्वाची पदाधिकारी के टेबल पर भी एक सहायक , एक पर्यवेक्षक तथा एक माइक्रो ऑब्जर्बर रहेगें . प्रत्येक राउंड के बाद कुल मतगणना की घोषणा निर्वाची पदाधिकारी द्वारा की जायेगी . मतगणना के दौरान कांउटिंग एजेंट को प्रत्येक राउंड का ब्यौरा उपलब्ध कराया जायेगा . पत्रकारों के लिए पत्रकार दीर्घा बनायी गयी है .
प्रत्येक राउंड की मतगणना के पश्चात भारत निर्वाचण आयोग की वेबसाइट पर भी इसकी सूचना अपलोड की जायेगी . डीएम ने सख्त निर्देश दिया की मतगणना हॉल में किसी को भी मोबाइल
आइपैड अथवा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ जाने की इजाजत नहीं होगी . डीएम ने निर्देश दिया कि मतगणना से संबंधित सभी तैयारी पांच नवंबर तक हर हाल में पूरी कर ली जाये. छह नवंबर को अपराह्न चार बजे मतगणना का पूर्वाभ्यास किया जायेगा . जिले में मतगणना सुबह आठ बजे से होगी .
मतगणना में प्रतिनियुक्त कर्मी सुबह पांच बजे ही मतगणना केंद्र पर रिर्पोट करेगें . बैठक में तीनों विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी , सहायक निर्वाची पदाधिकारी , उपविकास आयुक्त , उपनिर्वाचन पदाधिकारी के साथ ही सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे .