13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीघ्र तैयार करें किसानों की सूची

शीघ्र तैयार करें किसानों की सूची जिला कृषि पदाधिकारी ने प्रखंड कृषि पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठकबैठक में किसानों को डीजल अनुदान राशि नहीं मिलने का मुख्य कारण बैंकों का रवैया उदासीन बतायाबैंकों के उदासीन रवैये को लेकर इनके उच्चाधिकारियों के पास की जायेगी लिखित शिकायत अरवल(ग्रामीण). जिला कृषि कार्यालय में जिला कृषि पदाधिकारी […]

शीघ्र तैयार करें किसानों की सूची जिला कृषि पदाधिकारी ने प्रखंड कृषि पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठकबैठक में किसानों को डीजल अनुदान राशि नहीं मिलने का मुख्य कारण बैंकों का रवैया उदासीन बतायाबैंकों के उदासीन रवैये को लेकर इनके उच्चाधिकारियों के पास की जायेगी लिखित शिकायत अरवल(ग्रामीण). जिला कृषि कार्यालय में जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णानंद चक्रवर्ती की अध्यक्षता में रबी मौसम में लगाए जाने वाली फसलों के लिए विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई. इस दौरान उन्होंने सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी को जीरो ट्रीलर से गेंहू बुआई, चना,मसूर, के प्रत्यक्षण के लिए अपने-अपने क्षेत्र के किसानों की सूची शीघ्र तैयार करने का निर्देश दिया . मुख्यमंत्री बीज विस्तार, बीज ग्राम योजनाओं के लाभ लेने के लिए भी किसानों की सूची तैयार कर कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया . बैठक के दौरान प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि किसानों को डीजल अनुदान की राशि अब तक नहीं मिलने का मुख्य कारण है कि इस कार्य के लिए बैंकों का रवैया उदासीन है जिसके कारण किसानों के बैंक खातों में डीजल अनुदान की राशि नहीं डाली गयी है. एक माह पूर्व ही सूची बनाकर आरटीजीएस के लिए दिया हुआ है. परंतु अब तक आरटीजीएस नहीं किया गया है. इस पर जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि बैंकों के उदासीन रवैये को लेकर इनके उच्चाधिकारियों के पास लिखित शिकायत की जायेगी. उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि किसानों द्वारा डीजल अनुदान के लिए आवेदन दिया गया है. उसे हर हाल में जांच कर 30 अक्तूबर तक प्रखंड विकास पदाधिकारी को सुपूर्द कर दें ताकि उनके द्वारा डीजल अनुदान की राशि किसानों तक शीघ्र दिया जा सके. बैठक में 29 अक्तूबर को जिला स्तरीय कृषि कर्मशाला का आयोजन करने की बातें भी कही गयी. उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाली कृषि कर्मशाला में किसानों को कृषि से संबंधित कई तरह की तकनीकी जानकारी कृषि विशेषज्ञों द्वारा दी जायेगी. बैठक में सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक के अलावाअन्य कृषि कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें