केउर गांव में खुदाई के दौरान मिली भगवान विष्णु की मूर्ति
हुलासगंज : प्रखंड क्षेत्र के केउर गांव में खुदाई के दौरान भगवान विष्णु की एक पौराणिक मूर्ति मिली है. जिसकी लंबाई करीब ढाई फीट है. काले रंग की मूर्ति को फिलहाल गांव के सामुदायिक भवन के निकट मंदिर में रखी गयी है.
ग्रामीणों ने पूजा पाठ शुरू कर दिया है. हुआ यह कि केउर गांव में जलमीनार का निर्माण हो रहा है. निर्माण कार्य के तहत जेसीबी मशीन से मिट्टी की खुदाई की जा रही थी. रविवार की रात खुदाई करने के क्रम में मूर्ति निकली.
सुबह हुई तो काफी संख्या में ग्रामीण जूट गए. भगवान विष्णु की मूर्ति को लोगों ने पवित्रता के साथ धोकर समीप के महावीर मंदिर में रखा और पूजा-पाठ भजन कीर्तन करने लगे. ग्रामीणों का कहना है कि विधिवत मंदिर बनाकर भगवान विष्णु की इस मूर्ति को स्थापित किया जायेगा.