ट्रक की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार की मौतबेलसार बाजार के निकट रामगति के होटल के समीप हुई घटनादाउदनगर की तरफ से आ रहा था ट्रक घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच 98 को घंटों जाम कर दिया. कलेर बीडीओ व मेहन्दिया थानाध्यक्ष घटना स्स्थल पर पहुंचे और जाम हटवाया..
मेहन्दिया : थाना क्षेत्र के बेलसार बाजार के एनएच 98 के नजदीक एक ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को धक्का मार दिया जिससे मोटर साइकिल पर सवार उपेंद्र यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक की पहचान कलेर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर ग्राम निवासी उपेंद्र यादव पिता विगन यादव के रूप में की गयी है.
मिली जानकारी के अनुसार उपेंद्र यादव करपी थाना क्षेत्र के बैर बिगहा ग्राम से अपने घर पहाड़पुर लौट रहा था. बताया जाता है कि बैर विगहा ग्राम में उपेंद्र यादव की बहन की शादी है. शाम करीब चार बजे बेलसार बाजार के निकट रामगति के होटल के समीप पहुंचा ही था कि दाउदनगर की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को धक्का मार दिया,
जिससे मोटरसाइकिल पर सवार उपेंद्र की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. बताया जा रहा है कि उपेंद्र यादव मोटरसाइकिल पर बैठा हुआ था और मोटर साइकिल कोई और चला रहा था. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच 98 को घंटों जाम कर दिया. आक्रोशित लोग वरीय अधिकारी को घटना स्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे. साथ ही मृतक के आश्रितों को इंदिरा आवास, पारिवारिक लाभ योजना आदि देने की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना पाकर कलेर बीडीओ चंद्रमोहन, मेहन्दिया थानाध्यक्ष दीपक कुमार साह पहुंचे और, आश्रितों को पारिवारिक लाभ योजना, इंदिरा आवास, विधवा पेंशन आदि देने की बात कही. वहीं मौके पर मौैजूद बेलसार पंचायत के मुखिया पति एवं माले नेता जितेंद्र यादव ने हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया.