शहर में घंटों गुल रही बिजलीजलापूर्ति व्यवस्था पर पड़ा सीधा प्रभाव बिजली पानी संकट से परेशान रहे लोग ताजिया जुलूस के कारण सुरक्षा के लिहाजन बंद कर दी गयी थी आपूर्ति
जहानाबाद : शहर के लोग विगत दो दिनों से बिजली संकट से जुझ रहे हैं. पहले मां दुर्गे की प्रतिमा का विसर्जन जुलूस और मुहर्रम को लेकर ताजिया जुलूस इन दोनों अवसरों पर शहर में सुरक्षा के लिहाजन बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गयी थी.
जिसका सीधा असर पड़ा पाइप नलों के द्वारा की जाने वाली जलापूर्ति व्यवस्था पर . शहर के सभी मुहल्ले की बड़ी आबादी बिजली-पानी संकट से परेशान रहे. शहर में शनिवार की रात घंटों बिजली की आपूर्ति बाधित रही.
ताजिया जुलूस के दौरान बिजली के कारण कोई अप्रिय घटना न हो इसे लेकर करीब छह घंटे तक आपूर्ति बंद कर दी गयी थी. ऐसी हालत में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. घरों के इनवर्टर फेल हो गये. पानी की टंकियां खाली हो गईं. मुहल्लों में अंधेरा छाया रहा. खास कर परेशानी हुई गरीब परिवार के लोगों को. ऐसे लोगों को पाइप नलों से आपूर्ति किये जाने वाले पेयजल का संकट झेलना पड़ा. इस शहर में कई स्थानों पर मुहर्रम के मौके पर ताजिया स्थापित किये जाते हैं. मु
हर्रम के दसवीं यानि शनिवार की शाम से यहां अखाड़े के साथ ताजिया जुलूस निकाला गया था. गडेडिया खण्ड ,फिदाहुसैन रोड़ ,मखदुमाबाद , शेखआलम चक ,प्यारी मुहल्ला, गिलान पर ,ढ़ीवारा पर और जाफरगंज सहित कई इमामबाड़े से बड़े -बडे ताजिया और सिपहर के साथ जुलूस निकाला गया था. चुकि शहर के हरेक स्थानों पर चाहे वह पटना -गया रोड हो या नीचली रोड का मुहल्ला, सभी जगहों पर बिजली के बायर लूज हालत में हैं. कहीं किसी कारण बस कोई दुर्घटना न हो,
इस कारण शाम करीब छह बजे से लगातार रात के 12 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गयी थी. इस दौरान राजा बाजार और कोर्ट एरिया को इससे अलग रखा गया था. क्योंकि इन दोनों इलाके से जुलूस नहीं गुजरता है.
हां, जब प्याला पढ़ने के लिए ताजिया जुलूस राजा बाजार की ओर गया उस दौरान कुछ देर के लिए उस इलाके के लोग भी बिजली संकट से जुझे. रात 12 बजे के बाद पुरे शहर में बिजली की आपूर्ति नियमित की गई. शहर के लोग विगत दो दिनों से बिजली संकट से जुझ रहे हैं.
शुक्रवार को भी शाम पांच बजे के बाद शनिवार की सुबह छह बजे तक शहर में बिजली की आपूर्ति बंद थी. मां दुर्गे की प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर निकाली गई शोभा यात्रा के कारण बिजली विभाग ने आपूर्ति बंद कर दी थी. विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि सिर्फ सुरक्षा को लेकर आपूर्ति बाधित की गई थी जो जुलूस और अखाड़े के बाद सामान्य कर दिया गया.