27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंचाई के अभाव में झुलसने लगी धान की फसल

सिंचाई के अभाव में झुलसने लगी धान की फसल फोटो अरवल (ग्रामीण). जिले क्षेत्र में लगे धान की फसल सिंचाई के अभाव में झुलसने लगी है. किसानों को खेतों में लगी धान की फसल बचाने में काफी मेहनत करना पड़ रहा है. क्षेत्र के कलेर ,अरवल प्रखंडों के किसानों को सोन नहर के तट पर […]

सिंचाई के अभाव में झुलसने लगी धान की फसल फोटो अरवल (ग्रामीण). जिले क्षेत्र में लगे धान की फसल सिंचाई के अभाव में झुलसने लगी है. किसानों को खेतों में लगी धान की फसल बचाने में काफी मेहनत करना पड़ रहा है. क्षेत्र के कलेर ,अरवल प्रखंडों के किसानों को सोन नहर के तट पर बसने के बावजूद भी इनके खेतो में लगी धान की फसल झुलस रही है. इसका मुख्य कारण सोन नहर में उचित मात्रा में पानी नहीं उपलब्ध रहना है. संपन्न किसान तो अपनी फसल पंप सेट से सिंंचाई कर बचाने में लगे हैं. वहीं सामान्य व गरीब किसानों को पंप सेट से सिंंचाई करने में काफी खर्च होने पर उनके बजट पर भारी असर पड़ रहा है. किसान प्रितम कुमार, सुभाष सिंह यादव, राम जनम सिंह, किशोर प्रसाद, ललन कुमार, भोला सिंह, रवि कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने व सोन नहर में प्रर्याप्त मात्रा में पानी नहीं उपलब्ध रहने के कारण हम सभी किसानों को खेतो में लगी धान की फसले को बचाने में काफी मेहनत करने के साथ -साथ खर्च अधिक करना पड़ रहा है. इन लोगों का कहना खेतो में पानी के अभाव में पड़े दरार के कारण रबी फसल लगने के भी असार कम दिखने लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें