नियमित रूप से करें वर्ग का संचालन :डीइओ विद्यालय नही आने वाले बच्चे लाभ से होगें वंचित
जहानाबाद(नगर) : जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिला शिक्षा पदाधिकारी बिजुली राम ने सभी प्रधानाध्यापकों को नियमित रूप से वर्ग का संचालन कराने का आदेश दिया है . साथ ही उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजें ताकि वे पढ़-लिखकर एक जिम्मेवार नागरिक बन सकें .
उन्होंने कहा कि अगर उनके बच्चे नियमित रूप से विद्यालय नहीं आयेगें तो उन्हें सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित होना पड़ेगा . डीइओ ने विशेष रूप से माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि वे नवम् वर्ग का संचालन नियमित रूप से करें तथा सभी कक्षाओं में पठन -पाठन सुनिश्चित करायें .
उन्होंने प्रधानाध्यापकों से कहा है कि छात्र -छात्राओं की शत -प्रतिशत उपस्थिती सुनिश्चित कराया जाए . ऐसा नहीं होने पर प्रधानाध्यापक के साथ ही क्लास टीचर पर भी कारवाई की जायेगी . विद्यालय आने वाले छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसकी जिम्मेवारी प्रधानाध्यापक के कंधों पर है . वे अपनी जिम्मेवारी का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें तथा छात्र -छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करें .