जहानाबाद(नगर) : विगत दस दिनों तक चले मां भगवती की आराधना के उपरांत रविवार को सांई मंदिर में भक्तों का जमघट लगा रहा . शहर के विजय नगर में स्थित सांई मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगने लगी थी. सिरडी वाले सांईबाबा आया है तेरे दर पर सवाली की धुन पर नाचते-गाते भक्त घंटों बाबा के दरबार में अपनी हाजरी लगायी .
यूं तो सांई मंदिर में प्रतिदिन भक्तों की भीड़ लगती है लेकिन रविवार और गुरुवार का दिन सांई भक्तों के लिए विशेष होता है. इस दिन जिले के दूर -दराज के ग्रामीण इलाकों से भी सांई भक्त एकत्रित होकर भगवान सांई का गुणगान करते हैं .
रविवार को सुबह से ही भक्त जुटने लगते हैं . दिन में विशेष पूजा -अर्चना का आयोजन किया जाता है जबकि शाम के समय महाआरती आयोजित की जाती है . महाआरती में विशेष रूप से महिला भक्त हाथों में घी का दीपक लिये भगवान सांई की आरती उतारतीं हैं. महाआरती के उपरांत भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाता है . शहर के बाहरी इलाके में स्थित सांई दरबार भक्तों के भीड़ से पूरे दिन गुलजार रहा .