तेज रफ्तार ने ली बालक की जान सिकरिया के समीप दो वाहनों के बीच हुई सीधी टक्कर चालक सहित छह लोग हो गए घायल
जहानाबाद : अरवल सड़क मार्ग एनएच 110 पर सिकरिया गांव के समीप दो वाहनो में हुई सीधी टक्कर में 12 वर्षीय एक बालक की मौत हो गई. मृतक रवि कुमार काको का निवासी बताया जाता है. दुर्घटना में दोनों वाहनों के चालक सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये ,जिनका इलाज जहानाबाद सदर अस्पताल में कराया गया.
दुर्घटना के संबंध में बताया गया है कि एक मैजिक वाहन पर सवार बालक रवि अपनी मां के साथ समदा गांव जा रहा था. इस वाहन पर तीन अन्य यात्री भी सवार थे. उधर अरवल की ओर से तेज रफ्तार से एक सेंट्रो कार आ रही थी. कार पर सिर्फ चालक था. इसी दौरान सिकरिया के समीप दोनों वाहन आमने सामने टकरा गए.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मैजिक वाहन पर सवार बालक रवि ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया. सेंट्रो कार और मैजिक वाहन के चालक, मृत रवि की मां सहित घायल छह लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.