जहानाबाद नगर : चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है….. नवरात्र की अष्टमी तिथि को शहर के विभिन्न पूजा- पंडालों में महागौरी दुर्गा का ध्यान किया गया . माता के आठवें स्वरूप की अराधना समस्त अमंगलों ,बंधनों , दुखों को दूर कर मंगल करने वाली है. माता के गौरी स्वरूप की पूजा -अर्चना को लेकर सुबह से ही भक्तों का उत्साह चरम पर था.
सभी पूजा -पंडालों में शंख व नगाड़े की ध्वनियों के बीच वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गौरी स्वरूप की पूजा-अर्चना की गई. इधर शहर के करीब दो दर्जन स्थानों पर पूजा पंडाल व प्रतिमा देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. शहर में भव्य व आकर्षक तरीके से सजाये गए पूजा पंडालों की रौनक देखते ही बन रहा है.
चारों तरफ दुधिया प्रकाश के बीच विराजमान विभिन्न मंदिरों व महलों के स्वरूप में बने पूजा पंडाल लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. पूजा पंडाल के आस पास झिलमिलाती बिजली के नन्हे-नन्हे रंग-बिरंगे बल्ब आसमान में टीमटीमाते तारो की याद दिला रहा है. पूरा शहर बिजली के बल्बों से जगमगा उठा है.
शहर में चारों तरफ भक्ति का माहौल कायम हो गया है. पूजा पंडालों से निकलने वाली वैदिक मंत्रो की गूंज तथा भक्ति गीतों से शहर भक्ति के रस में सराबोर हो गया है.सुबह से ही लगने लगा भक्तो की भीड़: शहर के विभिन्न पूजा -पंडालों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ माता के दर्शन के लिए उमड़ने लगी है. दिन भर जहां ग्रामीण इलाके से आने वाले भक्तों ने माता का दर्शन किया वहीं शाम ढलते ही शहरी क्षेत्र में रहने वाले भक्तों की भीड़ पूजा -पंडालों की तरफ आने लगी.
सोमवार की देर शाम माता का पट खुला था. अष्टमी को शाम ढलते ही माता के दर्शन की आस लिए अपने-अपने घरों से निकल पूजा -पंडालों के लिए कुच कर गये. देवी मंदिरों में भी लगी भक्तों की भीड़ :अष्टमी की पूजा को लेकर देवी मंदिरों में भी सुबह से ही भीड़ लगी रही. भक्त माता की आराधना में जुटे रहे. कोई माता को चुनरी चढ़ा रहा था तो कोई नारियल चढ़ा माता से सुख-समृद्धि की कामना कर रहा था. शहर के गौरक्षणी स्थित माता मांडेश्वरी दरबार, बतीस भवरिया स्थित दुर्गा मंदिर,
अस्पताल मोड़ स्थित लाल मंदिर, अरवल मोड़ स्थित मां कल्याणी मंदिर में सुबह से ही महिला भक्तों की भीड़ चुनरी चढ़ाने के लिए आने लगी थी . बच्चों ने उठाया मेले का आनंद :शहर के संगम तट पर स्थित ठाकुरबाड़ी मोहल्ले में दुर्गापूजा के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया है. ठाकुरबाड़ी स्थित माता के दरबार में हाजरी लगाने पहुंचने वाले भक्तों के साथ रहे बच्चे भी जमकर मेले का आनंद उठा रहे थे. ठाकुरवाड़ी में कई प्रकार के झुला व अन्य मनोरंजन की सामग्री बच्चों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. बच्चे झुला झूलने के साथ ही चाट -पकौड़ों का भी आनंद लेते देखे गये.