उपद्रवियों पर पैनी नजर रखी जायेगी
रतनी : शकुराबाद थाना प्रांगण में थानाध्यक्ष सुमेश्वर लाकड़ा की अध्यक्षता में दुर्गापूजा एवं मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया. बैठक में दुर्गापूजा एवं मुहर्रम पर क्षेत्र में शांति बनाये रखने में सभी से सहयोग करने की अपील की.
साथ ही कहा कि पर्व के दौरान उपद्रवियों पर पैनी नजर रखी जायेगी व पुलिस गश्त तेज की जायेगी. उन्होंने पूजा -पंडाल के सचिव एवं अध्यक्ष को पूजा के दौरान पूजा -पंडाल में शांति बनाये रखने का निर्देश दिया. बैठक में बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ ज्ञानानन्द, मुखिया सइदा अहमद, अजय कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.