जल-जमाव के बीच रहने को विवश हैं बिचली मोहल्ले के लोग बजबजाती गंदगी के कारण घरों से निकलना हो रहा मुश्किल नप प्रशासन का नहीं जा रहा ध्यानफोटो-6 से 10 तक जहानाबाद(नगर). शहर के बिचली मोहल्ले के लोग कहने को तो अपने को शहरी बताने से नहीं हिचकते हैं लेकिन मोहल्ले के हालात बदतर हैं . मोहल्ले के चारों तरफ जलजमाव है. वहीं मोहल्ले के सभी गलियों में बजबजाती गंदगी के कारण घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है. गंदगी से निकलने वाली बदबू से घरों के अंदर भी लोगों को परेशानी हो रही है.. इस मोहल्ले से होकर कई मोहल्लों के नाले का पानी दरधा नदी में गिरता है. इसके लिए बड़ा नाला पुराने जमाने से बना हुआ है. लेकिन साफ -सफाई के अभाव में नाला जाम रहने के कारण विभिन्न मोहल्लों से आने वाला गंदा पानी बिचली मोहल्ले की गलियों में फैल गया है. वहीं मोहल्ले के अन्य नालियों एवं गलियों की साफ -सफाई नहीं होने के कारण समस्या और विकट रूप धारण करती जा रही है. मोहल्ले के लोग इस समस्या से परेशान होकर कई बार नगर परिषद प्रशासन के समक्ष गुहार लगा चुके हैं. यहां तक कि इस इलाके के वार्ड पार्षद भी नप प्रशासन के समक्ष इस समस्या को कई बार रख चुके हैं लेकिन हालात जस का तस बना है. कई महीनों से मोहल्ले में जलजमाव से बीमारी फैलने की आशंका भी बढ़ती जा रही है. क्या कहते हैं मोहल्लेवासी साफ -सफाई के अभाव में मोहल्ले की हालत बदतर हो गयी है. हालात इतने खराब हो गये हैं कि घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है. घर से बाहर निकलते ही नाक पर रूमाल रखना पड़ता है.-अरविंद कुमारबार-बार फरियाद लगाने के बाद भी नप प्रशासन का ध्यान मोहल्ले की ओर नहीं जा रहा है. मोहल्ले में रहने वाले लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं. लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है.- मो. फिरोज आलम गलियों में लगे नाले के पानी से घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. विशेषकर महिलाओं को तो काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. जलजमाव के कारण स्थिति काफी खराब है.-मुन्नी खातून कहने को हम शहर में रहते हैं लेकिन हालात सुदूर ग्रामीण इलाकों से भी खराब है. गलियों व नालियों की हालत इतनी बदतर है कि घर से निकलते ही बजबजाती गंदगी स्वागत करता है.-जहीरूदीन
BREAKING NEWS
जल-जमाव के बीच रहने को विवश हैं बिचली मोहल्ले के लोग
जल-जमाव के बीच रहने को विवश हैं बिचली मोहल्ले के लोग बजबजाती गंदगी के कारण घरों से निकलना हो रहा मुश्किल नप प्रशासन का नहीं जा रहा ध्यानफोटो-6 से 10 तक जहानाबाद(नगर). शहर के बिचली मोहल्ले के लोग कहने को तो अपने को शहरी बताने से नहीं हिचकते हैं लेकिन मोहल्ले के हालात बदतर हैं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement