मां अष्टभुजी की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गयीप्राण प्रतिष्ठा यज्ञ 21 अक्तूबर को कलश यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लियाहाथी-घोड़े व बैंड- बाजे के साथी निकाली गयी कलश यात्राकलश यात्रा ठाकुरबाड़ी, सट्टीमोड़ होते हुए गौरक्षणी स्थित संगम तट पर पहुंचीफोटो 4 जहानाबाद (नगर). मां अष्टभुजी मंदिर निर्माण सेवा समिति के तत्वावधान में कलश यात्रा सह पालकी यात्रा का आयोजन किया गया. स्थानीय लाल मंदिर परिसर से निकाली गयी कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपने माथे पर कलश लिये माता का गुणगान करते जलभरी के लिए निकले . वनारस से पधारे आचार्य डा. जयंत मिश्रा के नेतृत्व में निकाली गई कलश यात्रा शहर भ्रमण करते हुए दरधा -यमुना संगम तट पर पहुंचाी. कलश यात्रा में आगे आगे हाथी घोड़े पर सवार श्रद्धालुओं के साथ ही काफी संख्या में भक्त माता का जयकारा लगाते बैंड-बाजे की धुन पर नाचते गाते चल रहे थे. कलश यात्रा ठाकुरबाड़ी, सट्टीमोड़ होते हुए गौरक्षणी स्थित संगम तट पर पहुंची. माता मांडेश्वरी के दरबार में महिला श्रद्धालुओं ने माथा टेकने के साथ ही वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संगम घाट पर जल भरे. जलभरी के बाद नगर भ्रमण करते हुए लाल मंदिर पहुंच कलश रखा. लाल मंदिर में मां अष्टभुजी माता की प्राण -प्रतिष्ठा को लेकर यज्ञ का आयोजन होना है. 21 अक्तूबर को अष्टभुजी माता की प्राण -प्रतिष्ठा किया जायेगा. इसको लेकर 19 अक्तूबर को जलाधीवास तथा 20 अक्तूबर को पुष्पाधिवास एवं अन्नाधिवास होगा. 21 अक्तूबर को दुग्धाधिवास एवं प्राण -प्रतिष्ठा के साथ ही माता का पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोला जायेगा. इधर कलश यात्रा के भ्रमण से पूरे शहर का माहौल भक्तिमय हो गया है.
BREAKING NEWS
मां अष्टभुजी की प्राण-प्रतष्ठिा को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी
मां अष्टभुजी की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गयीप्राण प्रतिष्ठा यज्ञ 21 अक्तूबर को कलश यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लियाहाथी-घोड़े व बैंड- बाजे के साथी निकाली गयी कलश यात्राकलश यात्रा ठाकुरबाड़ी, सट्टीमोड़ होते हुए गौरक्षणी स्थित संगम तट पर पहुंचीफोटो 4 जहानाबाद (नगर). मां अष्टभुजी मंदिर निर्माण सेवा समिति के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement