मतदान की प्रशासनिक तैयारी
पूरीअरवल (ग्रामीण) : शुक्रवार को होने वाले मतदान के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 39 कंपनी सीपीएमएफ की तैनाती होगी. 95 प्रतिशत मतदाताओं को वोटर पर्ची उपलब्ध करा दिया गया है.
इपीक नहीं रहने पर ग्यारह वैकल्पिक पहचान पत्र की व्यवस्था निर्वाचन आयोग ने की है. मतदान में लगे कर्मियों एवं पदाधिकारियों को तीन चरणों मेंं प्रशिक्षण दिया गया है. 13 चिन्हित मतदान केन्द्रों पर अलग से व्यवस्था की गयी है.
जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष व पुलिस अधिक्षक दिलीप कुमार मिश्र ने समाहरणालय में कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रशासन सजग है. जिले के दोनों विधानसभा, अरवल व कुर्था के लिए शुक्रवार को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है.
40 मतदान केन्द्रों पर स्मार्ट फोन व 24 मतदान केन्द्रों पर विडियोग्राफी होगी. शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों को मुस्तैद किया गया है. पोलिंग एजेंट को मतदान केन्द्र पर प्रतीक चिन्ह लगाकर आने की मनाही की गयी है. मतदान केन्द्र के110 मीटर के अन्दर मीडियाकर्मियों को प्रेस वार्ता करने के लिए वर्जित किया गया है.
कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत रहेंगे. मौके पर डीपीआरओ सत्येन्द्र प्रसाद, डीएसपी संतोष कुमार समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.