जहानाबाद(नगर) : बिहार विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत गुरुवार को साइकिल रैली निकाली गयी,
जिसमें युवा मतदाता विशेष कर छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. समाहर्त्ता आवास से निकाली गयी साइकिल रैली को जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साइकिल रैली समाहर्त्ता आवास से निकलकर मुख्य मार्ग होते हुए गांधी मैदान पहुंची.
साइकिल रैली के बालक वर्ग में प्रतिभा पलवन स्कूल के राहुल राज को प्रथम, उच्च विद्यालय काको के नीरज कुमार को द्वितीय तथा मुरलीधर उच्च विद्यालय के राहुल राज को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.
वहीं बालिका वर्ग में गांधी स्मारक इंटर विद्यालय की छात्रा फूल कुमारी को प्रथम, मां तारा उच्च विद्यालय की छात्रा माला कुमारी द्वितीय तथा श्रेया कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.
सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. वहीं मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गांधी मैदान में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडि़यों को मतदान के लिए जागरूक किया गया.
प्रतियोगिता के दौरान खेले गये कबड्डी मुकाबले में उच्च विद्यालय अमैन प्रथम तथा मगध इंटर विद्यालय शकुराबाद को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. इधर स्लो साइकिल रेस में उच्च विद्यालय भारथू के रामसिया कुमार को प्रथम, बाल विद्यालय निकेतन के रौशन कुमार को द्वितीय तथा ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के वरुण कुमार को तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया.
हैंडबॉल में बाल विद्या निकेतन को प्रथम तथा हैंडबॉल एकेडमी को द्वितीय, बालीवॉल में रेडक्राॅस सोसायटी को प्रथम तथा एन कॉलेज को द्वितीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया.
इस अवसर पर उपस्थित स्थानीय नागरिकों से लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़ कर भाग लेने तथा 16 अक्तूवर को निश्चित रूप से मतदान करने की शपथ दिलायी गयी .मतदाताओं को दी गयी इवीएम तथा वीवी पैट की जानकारीमतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को इवीएम तथा वीवी पैट की जानकारी देने के उद्देश्य से प्रदर्शनी सह प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया.
जिले के विभिन्न प्रखंडों में चलाए गये प्रदर्शनी सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में लोगों को प्रशिक्षित कर 16 अक्तूबर को मतदान वश्य करने की शपथ दिलायी गयी.
मतदाता जागरूकता के तहत बीएलओ द्वारा मतदाता परची का वितरण कराया जा रहा है. जिसमें लोगों को यह बताया जा रहा है कि मतदाता पहचान पत्र के अलावा मतदान करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित अन्य 13 प्रकार के पहचान पत्रों के आधार पर भी मतदान किया जा सकता है.
11 अक्तूबर को होगा मानव श्रृंखला कार्यक्रम जिला स्वीप कोषांग के वरीय प्रभारी सह उपविकास आयुक्त एवं कोषांग के नोडल पदाधिकारी नुपूर ने बताया कि 11 अक्तूबर को मानव श्रृंखला कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा तथा 12 अक्तूबर को बूथ स्तर पर यह कार्यक्रम होगा. पहले यह कार्यक्रम 12 अक्तूबर को होना था लेकिन अपरिहार्य कारणों से कार्यक्रम की तिथि में परिवर्तन किया गया है.