अरवल(ग्रामीण) : नाम वापसी के अंतिम दिन कुर्था विधानसभा क्षेत्र से स्वतंत्र प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने अपना नाम वापस लिया. उक्त आशय की जानकारी कुर्था निर्वाची पदाधिकारी सह एलआरडीसी राकेश कुमार ने दी.
उन्होंने बताया कि अब कुर्था विधानसभा क्षेत्र से 22 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये हैं. दूसरी ओर अरवल विधानसभा निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ सत्येंद्र कुमार ने बताया कि अरवल विधानसभा चुनाव क्षेत्र से कोई भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया है. अरवल में कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. उन्होंने बताया सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है. निर्दलीय प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह देर शाम तक आवंटित कर दिया जायेगा.