वंशी(अरवल) : सरकार किसानों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से डीजल अनुदान समेत अन्य योजनाओं में करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा रही है. लेकिन इसका लाभ किसानों को नहीं मिल पा रहा है.
मामला वंशी एवं करपी प्रखंड की है. जहां कई महीन बीतने के बाद भी डीजल अनुदान का लाभ किसानों को नहीं मिली है . प्रखंड में किसान सलाहकार एवं कृषि पदाधिकारी की मिली भगत से इस राशि की लूट का मामला पिछले वर्ष भी उठा था. किसानों को एक किश्त डीजल अनुदान की राशि एक एकड़ पर मात्र 200 रुपये के हिसाब से दी गयी थी.
कोचहसा पंचायत के किसानों ने पूर्व में किसान सलाहकार मनोज कुमार पर राशि में लूट की जांच करवाने की मांग डीएम से की है. किसान निलेश कुमार, ललन सिंह समेत अन्य लोगों ने जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष से इस वर्ष 2015 की डीजल अनुदान की राशि शीघ्र वितरित करवाने की मांग की है.